sb.scorecardresearch

Published 11:55 IST, July 19th 2024

मुश्किलों से गुजर रहा ऑलराउंडर... 1 दिन 2 दर्द, हार्दिक पांड्या का बुरा वक्त नहीं हो रहा खत्म

हार्दिक पंड्या और नतासा स्टेनकोविक ने अपने 4 साल पुराने रिश्ते को विराम दे दिया। दोनों ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट कर तलाक की खबरों पर मुहर लगा दी।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce
Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce | Image: Instagram

इतने दर्द के बाद भी मुस्कुरा रहा हूं, 
देख जिंदगी तुझे कैसे हरा रहा हूं...

Hardik Pandya-Natasa Stankovic Divorce: हार्दिक पंड्या और नतासा स्टेनकोविक ने अपने 4 साल पुराने रिश्ते को विराम दे दिया। दोनों ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट कर तलाक की खबरों पर मुहर लगा दी। सेपरेशन की खबरों के बाद सोशल मीडिया पर हार्दिक पंड्या की हंसती हुई फोटो उपर लिखे शेर के साथ वारयल होने लगीं।

फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं लेकिन सच तो ये है कि भारतीय टीम धाकड़ और विश्वासनीय ऑलराउंडर मुश्‍किलों से गुजर रहा है। एक ही दिन में हार्दिक को 2 ऐसे खबरें मिलीं, यकीन मानिए कोई भी हिल जाएगा। आप भी जानकर कहेंगे कि हार्दिक का बुरा वक्त खत्म ही नहीं हो रहा।

1 दिन और हिला देने वाली दो खबरें

टीम इंडिया में चोट के बाद वापसी करते हुए हार्दिक ने भारत की तरफ से खेलते हुए टी20 विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाई। कप्तान रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास के बाद इस फॉर्मेट में कप्तानी करते आ रहे हार्दिक को कमान दिया जाना तय माना जा रहा था लेकिन अचानक सबकुछ बदल गया। श्रीलंका दौरे पर चुनी जाने वाली टीम में उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया गया वहीं गुरुवार को ही हार्दिक ने अपने तलाक की खबर भी साझा की।

रोहित के बाद हार्दिक की ही थी दावेदारी

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के लिए पिछले कुछ महीने में काफी कुछ बदल गया है। रोहित शर्मा की टी20 में वापसी से पहले उनको ही अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में हुए विश्व कप का कप्तान माना जा रहा था। चयनकर्ताओं ने रोहित पर भरोसा जताया और हार्दिक को उप कप्तान बनाकर टी20 टीम का चयन किया।

विश्व कप जीतने के बाद जब रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की तो यह मान कर चला जा रहा था कि हार्दिक को ही कप्तान बनाया जाएगा लेकिन नए कोच गौतम गंभीर की एंट्री ने सबकुछ बदल दिया। बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के लिए टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक को ना देकर सूर्यकुमार यादव को सौंपने की घोषणा की।

सोशल मीडिया पर तलाक का ऐलान

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की राहें अलग हो गईं। हार्दिक और नताशा ने गुरुवार (18 जुलाई) को तलाक की घोषणा की। पिछले कई महीनों से दोनों के रिश्ते में दरार की अटकलें लग रही थी, जो अब सच साबित हुईं। हार्दिक-नताशा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक-दूसरे से अलग होने की जानकारी दी। दोनों की चार साल पहले शादी हुई थी। हार्दिक और नताशा का एक बेटा है, जिसका नाम अगस्त्य है।

इसे भी पढ़ें- कांवड़ रूट पर नेमप्लेट में इतना विवाद, पर 2 दशक पहले क्या था मुंबई का वो केस, जिसकी याद दिला रही BJP

Updated 11:55 IST, July 19th 2024