sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:30 IST, July 23rd 2024

सात समंदर पार से हार्दिक पांड्या को बहुत तड़पा रहीं नताशा! बेटे को ऐसे देख कलेजा फट रहा होगा

Hardik-Natasa News: हार्दिक पांड्या और नताशा का तलाक हो चुका है। स्टार क्रिकेटर की एक्स वाइफ सर्बिया में हैं और सोशल मीडिया पर इन दिनों ज्यादा ही एक्टिव हैं।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
natasa stankovic sharing video with son agastya hardik pandya alon
हार्दिक पांड्या, नताशा और बेटा अगस्त्य | Image: instagram/screengrabs

Hardik Natasa News: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की राहें जुदा हो गई है। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक का फैसला किया। हार्दिक से डिवोर्स लेने से पहले ही नताशा अपने बेटे के साथ सर्बिया चली गईं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारत लौटे हार्दिक को अपने जिगर के टुकड़े अगस्त्य के साथ ज्यादा समय बिताने का मौका भी नहीं मिला।

हार्दिक पांड्या और नताशा का तलाक हो चुका है। स्टार क्रिकेटर की एक्स वाइफ सात समंदर पार सर्बिया में हैं और सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ ज्यादा ही एक्टिव हैं। पिछले कुछ दिनों से वो लगातार अपने बेटे के साथ मस्ती कर रही हैं और उसकी कुछ झलक इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं, वहीं हार्दिक की बात करें तो वो सोमवार को श्रीलंका पहुंचे जहां भारत को टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

हार्दिक को तड़पा रहीं नताशा?

टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद जब हार्दिक पांड्या भारत लौटे तो उन्होंने बेटे अगस्त्य के साथ पार्टी की। उन्होंने सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'जो कुछ भी करता हूं, तुम्हारे लिए करता हूं।' लेकिन समय का चक्र ऐसा है कि अब बेटे की एक झलक पाने के लिए उन्हें सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ रहा है।

नताशा रोज अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर रही हैं। कभी वो अगस्त्य के साथ शॉपिंग कर रही हैं, कभी दोनों साइकिल चला रहे हैं तो कभी जानवरों को देखने में मग्न हैं। एक वीडियो में अगस्त्य घोड़े को घास खिलाते दिख रहा है, वहीं नताशा उन्हें जू भी लेकर गई हैं।

तलाक के बाद नताशा ने तो बेटे अगस्त्य के साथ खुश रहने का तरीका ढूंढ लिया है, लेकिन हार्दिक बिल्कुल अकेले हैं। उनके जिगर का टुकड़ा भी उनसे काफी दूर है। अब आने वाले समय में वो अपने बेटे से मिल पाएंगे या नहीं इसका जवाब अभी हमारे पास नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि जब भी हार्दिक अपने बेटे को देखते होंगे तो उनकी आंखें नम जरूर होती होगी क्योंकि अगस्त्य को खुश देखकर वो उसे गले भी नहीं लगा सकते क्योंकि वो उनसे बहुत दूर है। 

इसे भी पढ़ें: IND vs SL: गौतम गंभीर के आते ही बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, श्रीलंका में टीम इंडिया करेगी बड़ा कारनामा

इसे भी पढ़ें: 'मोहम्मद शमी को 300 दिन रोना पड़ेगा...' इंजमाम को कार्टून कहने पड़ बौखलाया पाकिस्तानी, दिया श्राप!
 

अपडेटेड 11:30 IST, July 23rd 2024