पब्लिश्ड 16:22 IST, November 20th 2024
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच BGT से पहले हार्दिक पांड्या का बड़ा धमाका, बने नंबर-1 खिलाड़ी; तिलक भी छाए
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आगाज से पहले स्टार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बड़ा धमाका किया है। वो नंबर-1 खिलाड़ी बन गए हैं।
Hardik Pandya Blast Before BGT: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS v IND) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ( Border Gavaskar Trophy ) की शुरुआत में अब बस 2 दिन बचे हैं और इस बीच भारत (India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) ने बड़ा धमाका किया है।
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी बन गए हैं। सिर्फ हार्दिक ही नहीं युवा भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने भी झंडे गाड़े हैं। तिलक (Tilak) को भी अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी का बड़ा फायदा हुआ है।
ICC रैंकिंग में हार्दिक-तिलक का जलवा
दरअसल हम बात कर रहे हैं इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) रैंकिंग की, जिसमें हार्दिक (Hardik) और तिलक (Tilak) का जलवा देखने को मिला है। हार्दिक (Hardik) जहां T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं तो वहीं तिलक (Tilak) ने T20 बल्लेबाजी रैंकिंग में दबदबा दिखाया है। तिलक (Tilak) ने लंबी छलांग लगाते हुए नंबर-3 पर कब्जा किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने T20 बैटिंग रैंकिंग में 69 स्थानों की छलांग लगाई है। इससे पहले वो 72वें पायदान पर थे, लेकिन साउथ अफ्रीका ( South Africa ) के खिलाफ T20 सीरीज में 2 शतकों के दम पर वो रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
T20 इंटरनेशनल बैटिंग रैंकिंग में टॉप-10 में अब 3 भारतीय खिलाड़ी हैं। सूर्यकुमार यादव हालांकि एक स्थान नीचे खिसकर चौथे नंबर पर आ गए हैं। यशस्वी जायसवाल भी सातवें से आठवें स्थान पर आ गए हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में भारत की हालिया सीरीज के दौरान जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टन और नेपाल के शानदार हरफनमौला खिलाड़ी दीपेंद्र सिंह ऐरी को पछाड़ा है। ऐरी T20 ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर-2, जबकि लिविंगस्टन नंबर-3 पर मौजूद हैं। हार्दिक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की T20 सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों के साथ कमाल किया था। हार्दिक (Hardik) ने 4 मैचों में बल्ले के साथ 59 रन और किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए थे। ये दूसरी बार है जब हार्दिक नंबर-1 T20 ऑलराउंडर बने हैं।
वहीं तिलक वर्मा (Tilak Varma) सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। 22 वर्षीय तिलक ने 4 मैचों में 2 शतकों और करीब 200 के स्ट्राइक रेट से 280 रन बनाए थे। अपने इस जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर वो 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुने गए थे और अब उन्हें ICC की तरफ से तोहफा मिला है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भी सीरीज में 2 शतक जड़े थे और इसकी बदौलत वो भी T20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 17 स्थानों की छलांग से 22वें नंबर पर आ गए हैं।
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच पाकिस्तान क्रिकेट से बड़ी खबर, आने वाला है भूचाल! मचेगा बवाल
अपडेटेड 16:54 IST, November 20th 2024