Published 16:09 IST, December 5th 2024
37 छक्के, 18 चौके... Hardik Pandya की टीम ने मचाया गदर; बना डाला T20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सरगर्मी के बीच हार्दिक पांड्या की टीम ने बड़ा धमाका किया है। हार्दिक की टीम ने इतिहास रच डाला है।
Hardik Pandya's Team Creates History: क्रिकेट गलियारों में इस वक्त सिर्फ भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS v IND) के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) की ही चर्चा है, लेकिन इस बीच हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) की टीम ने ऐसा कोहराम मचाया है कि सबको हिलाकर रख दिया है।
भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम ने ऐसा गदर मचाया है कि T20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये कारनामा कहां और किस टूर्नामेंट में हुआ है तो आइए आपको पूरी डिटेल में बताते हैं।
SMAT में रचा गया इतिहास
दरअसल हम बात कर रहे हैं मौजूदा 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) की। भारत के बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंटों में से एक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की बड़ौदा (Baroda) टीम ने तहलका मचाया है। बड़ौदा (Baroda) ने 20 ओवर के मैच में 349 रन बना डाले, जो T20 क्रिकेट इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है, चाहे बात घरेलू क्रिकेट की हो या इंटरनेशनल क्रिकेट।
हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या की कप्तानी वाली बड़ौदा टीम ने ये कारनामा गुरुवार, 5 दिसंबर को इंदौर में सिक्किम के खिलाफ खेले गए मैच में किया। बड़ौदा ने 37 छक्कों और 18 चौकों के दम पर 20 ओवर में 349 रन बना डाले, जो एक रिकॉर्ड। बता दें कि इससे पहले ये उपलब्धि जिम्बाब्वे के नाम थी, जिसने गाम्बिया के खिलाफ T20 मैच में इसी साल अक्टूबर में 344 रन बनाए थे। बड़ौदा की तरफ से इस मैच में भानू पानिया ने 51 गेंदों पर 15 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 134 रन की धुआंधार शतकीय पारी खेली।
अंक तालिका में नंबर-1 पर बड़ाैदा
भानू पानिया के अलावा 3 बल्लेबाजों अभिमन्यु सिंह, शिवालिक शर्मा और विष्णु सोलंकी ने अर्धशतक जड़े। इन तीनों ही बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाजी की, अभिमन्यु ने जहां 17 गेंदों पर 53, शिवालिक ने 17 गेंदों पर 55 और विष्णु ने 16 गेंदों पर 50 रन बनाए। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हालांकि ये मैच नहीं खेले। उन्हें इस मुकाबले में रेस्ट दिया गया था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट्स के प्वाइंट्स टेबल में बड़ौदा इस वक्त ग्रुप बी में टॉप पर है। बड़ौदा ने 7 मैच खेले हैं, जिसमें से 6 जीत के साथ उसके 24 अंक हैं।
ये भी पढ़ें- तालिबान के तुगलकी फरमान पर भड़के अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान, कुरान का जिक्र कर दी नसीहत
Updated 16:38 IST, December 5th 2024