Published 15:59 IST, November 7th 2024
'गोल्ड मेडल वापस लो...', आदमी निकली ओलंपिक मेडलिस्ट महिला मुक्केबाज तो भड़क उठा ये भारतीय क्रिकेटर
2024 पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली बॉक्सर इमाने खलीफ आदमी निकली हैं। इस पर अब एक भारतीय क्रिकेटर भड़क उठा है और उसने मेडल वापस लेने की मांग की है।
Indian Cricketer furious when Olympic medalist female boxer turned out to be man: खेलों के महाकुंभ ओलंपिक (Olympic) में इस बार काफी बवाल देखने को मिला था। कुश्ती में जहां वजन का मसला खड़ा हुआ तो वहीं मुक्केबाजी (Boxing) में जेंडर को लेकर जमकर वाद-विवाद हुआ।
2024 पेरिस ओलंपिक में जिस मुक्केबाज को लेकर जमकर बवाल हुआ, उस बॉक्सर को लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल हम बात कर रहे हैं अल्जीरियाई मुक्केबाज इमाने खलीफ की, जिसने 2024 पेरिस ओलंपिक में महिला श्रेणी में मुक्केबाजी स्पर्धा में हिस्सा लिया। ओलंपिक के दौरान ही इमाने खलीफ के जेंडर पर सवाल उठाए जा रहे थे। पहले उन्हें ट्रांसजेंडर कहा गया और फिर बाद में आदमी कहा जा रहा था।
IBA ने कर दिया था डिसक्वालीफाई
आपको बता दें कि ओलंपिक से ठीक पहले इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन ने इमाने खलीफ को जेंडर टेस्ट में फेल होने के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया था, लेकिन इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने सबकुछ अपने तरीके से किया। IBA और किसी की नहीं मानी और इमाने खलीफ को महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की मंजूरी दी और इमाने खलीफ ने फाइनल तक अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को हराते हुए अंडर 66 किग्रा वर्ग महिला बॉक्सिंग में ओलंपिक गोल्ड मेडल (Olympic Gold Medal) जीता।
इमाने खलीफ निकली पुरुष
इमाने खलीफ (Imane Khelif) भी दुनिया की आंखों में धूल झोंककर शुरू से ही खुद को महिला बता रही हैं। मगर अब पेरिस ओलंपिक के 3 महीने बाद इमाने खलीफ (Imane Khelif) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स में मेडिकल रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए बताया गया है कि इमाने खलीफ (Imane Khelif) महिला नहीं, बल्कि पुरुष है।
सच सामने आने पर भड़क उठा ये भारतीय क्रिकेटर
अल्जीरियाई बॉक्सर (Algerian Boxer) इमाने खलीफ (Imane Khelif) का सच सामने आने और उनके पुरुष साबित होने के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भड़क उठे हैं। हरभजन (Harbhajan) ने इस पूरे मामले पर गुस्सा जाहिर करते हुए इमाने खलीफ (Imane Khelif) से गोल्ड मेडल (Gold Medal) वापस लेने की मांग की है।
पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा-
ओलंपिक गोल्ड मेडल वापस लो। ये जायज नहीं है।
बता दें कि इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (IBA) ने दावा किया था कि इमाने खलीफ के गुणसूत्र टेस्ट में महिला के XX के बजाय XY आया, जो आमतौर पर पुरुष का गुणसूत्र होता है, लेकिन बावजूद इसके IOC ने इमाने खलीफ को 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में महिला श्रेणी में हिस्सा लेने की अनुमति दी, जो काफी विवाद हुआ। मगर इमाने खलीफ (Imane Khelif) गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने में कामयाब रही या रहा।
Updated 15:59 IST, November 7th 2024