sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 07:14 IST, December 10th 2024

'हेड हैदराबाद आए तो गिरफ्तार कर लेना', हरभजन ने DSP सिराज को दी मजेदार सलाह, VIDEO ने मचाई सनसनी

India vs Australia: मोहम्मद सिराज ने कहा कि ट्रेविस हेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में झूठ बोला। उन्होंने मुझे गाली दी थी।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Mohammed Siraj
Mohammed Siraj celebrates the dismissal of Australia's Alex Carey during the day two of the second cricket test match between Australia and India at the Adelaide Oval | Image: AP Photo

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच एडिलेड (Adelaide) में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) के दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और ट्रेविस हेड (Travis Head) आपस में भिड़ गए। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को आउट करने के बाद सिराज ने जिस अंदाज में जश्न मनाया वो हेड को पसंद नहीं आया और उन्होंने ड्रेसिंग रूम जाने से पहले उन्हें कुछ कहा। हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इस घटना के बारे में जो कहा उससे भारतीय गेंदबाज हैरान हो गए। सिराज ने हेड को झूठा करार दिया। स्टारस्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह से पूरा सच बताया।

एडिलेड टेस्ट में भले ही भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी और एग्रेशन से भारतीय फैंस का दिल जीत लिया। 140 के स्कोर पर खेल रहे ट्रेविस हेड को उन्होंने शानदार यॉर्कर डालकर क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद दोनों के बीच मैदान पर तू-तू मैं-मैं देखने को मिली।

DSP सिराज को भज्जी की सलाह

दिन का खेल खत्म होने के बाद सिराज ने हरभजन सिंह के साथ बातचीत की और ग्राउंड पर क्या हुआ इसके बारे में पूरी जानकारी दी। भज्जी भी मजे लेने में पीछे नहीं हटे और उन्होंने DSP सिराज को मजेदार सलाह दी जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के साथ बातचीत में मोहम्मद सिराज ने कहा, ''मुझे हेड को बॉलिंग करने में बहुत मजा आ रहा था। उसने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन अगर कोई बल्लेबाज तेज गेंदबाज को छक्का मारता है तो खून खौलता ही है, एक अलग ही जुनून आ जाता है। उसे आउट करने के बाद मैं सेलिब्रेट कर रहा था, लेकिन उसने मुझे गाली दी जो आप टीवी पर भी देख सकता हैं।''

'झूठ बोल रहे हैं ट्रेविस हेड'

मोहम्मद सिराज ने आगे कहा कि ट्रेविस हेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गलत बात बोली है। ये झूठ है कि उसने मुझे 'वेल बोल्ड' कहा। ऐसा नहीं है कि हमलोग किसी का अपमान करते हैं। क्रिकेट एक जेन्टलमैन गेम है और हमलोग सबकी इज्जत करते हैं। सिराज की बातें सुनने के बाद हरभजन ने मजे लेते हुए कहा कि DSP साहब... जब ये दोबारा हैदराबाद आए ना तो इसको जरा गिरफ्तार कर लेना, खेलने तो आएगा ना वहां। भज्जी ने हंसते हुए कहा कि खैर ये मजाक की बात है।

दिलचस्प मोड़ पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की बात करें तो 5 मैचों की सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। पर्थ में हुए पहले टेस्ट को टीम इंडिया ने 295 रनों से अपने नाम किया था। एडिलेड में हुए दूसरे टेस्ट में कंगारुओं ने जबरदस्त वापसी की और रोहित शर्मा एंड कंपनी को 10 विकेट से धूल चटाई। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 14-18 दिसंबर के बीच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें: विनोद कांबली पर मांजरेकर के बयान से खलबली, सचिन को करते थे परेशान और निकालते थे कमी, बताई वजह

अपडेटेड 07:14 IST, December 10th 2024