पब्लिश्ड 07:26 IST, December 7th 2024
जब सो रहे थे आप, तबाही मचा रहा था ये गेंदबाज, दूसरे टेस्ट में हैट्रिक लेकर मचाई सनसनी
ENG vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में गस एटकिंसन ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया।
New Zealand vs England: इस समय दुनिया की कई टीमें टेस्ट क्रिकेट खेल रही है। एडिलेड में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है तो यहां से लगभग 3 हजार किलोमीटर दूर वेलिंगटन में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच मुकाबला जारी है। दोनों टीम के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने इतिहास रच दिया। दाएं हाथ के इंग्लिश गेंदबाज ने वेलिंगटन टेस्ट में हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में गस एटकिंसन ने ये स्पेशल कारनामा किया। उन्होंने 35वें ओवर में नाथन स्मिथ, मैट हेनरी और टिम साउदी का विकेट लेकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया।
गस एटकिंसन ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
गस एटकिंसन वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व मैदान पर हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने। उन्होंने 8.1 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। वो इस साल जिस अंदाज में गेंदबाजी कर रहे हैं उसको देखते हुए लगता है कि आने वाले समय में वो इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाजों में अपनी जगह बना सकते हैं। एटकिंसन अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले इंग्लैंड के 15वें गेंदबाज बन गए हैं।
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट
वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व मैदान पर इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच चल रहे टेस्ट की बात करें तो इस मुकाबले में इंग्लिश टीम का दबदबा कायम है। पहले बल्लेबाजी कर स्कोरबोर्ड पर 280 रन बनाने के बाद उन्होंने न्यूजीलैंड को 125 रनों पर ढेर कर दिया। इंग्लैंड की तरफ से गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्से ने 4-4 विकेट चटकाए, जबकि क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट हासिल किए। पहली इनिंग के आधार पर इंग्लैंड ने इस मैच में 155 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। बता दें कि 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे है। क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट को इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीता था।
अपडेटेड 07:26 IST, December 7th 2024