sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 22:45 IST, April 15th 2024

आरसीबी की आशा शोभना के लिए आई खुशखबरी, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड में मिली जगह

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिये भारतीय महिला टीम का ऐलान, आशा शोभना को स्क्वॉड में मिली जगह।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Asha Sobhana
Asha Sobhana | Image: ANI
Advertisement

IND W vs BAN W T20I Series: स्पिनर आशा शोभना और बल्लेबाज साजना सजीवन को बांग्लादेश के खिलाफ 28 अप्रैल से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है ।

लेग स्पिनर शोभना ने महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की खिताबी जीत में अहम भूमिकर निभाते हुए दस मैचों में 12 विकेट लिये थे। सजीवन ने मुंबई इंडियंस के लिये सेमीफाइनल में 74 रन बनाये थे ।

टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर होंगी । यह श्रृंखला इसलिये भी अहम है क्योंकि इस साल के आखिर में टी20 विश्व कप भी बांग्लादेश में होना है । सभी पांच मैच सिलहट में खेले जायेंगे। आरसीबी की श्रेयांका पाटिल भी टीम में है जबकि डी हेमलता ने अक्टूबर 2022 के बाद वापसी की है। मैच 28, 30 अप्रैल, दो मई, छह मई और नौ मई को खेले जायेंगे ।

भारतीय टीम इस प्रकार है:

हरमनप्रीत कौर ( कप्तान ), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, डी हेमलता, साजना सजीवन, रिचा घोष, यास्तिका भाटिया, राधा यादव, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, श्रेयांका पाटिल, साइका इशाक, आशा शोभना, रेणुका सिंह ठाकुर, टिटास साधू ।

यह भी पढ़ें- WPL चैंपियन बनी RCB तो खिलाड़ियों संग खूब झूमे कोहली मगर स्मृति मंधाना थीं गायब जानें वजह | WPL 2024 - Republic Bharat

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

22:45 IST, April 15th 2024