पब्लिश्ड 10:00 IST, July 17th 2024
गौतम गंभीर ने खोला पहला पत्ता जिससे हार्दिक को लगेगा झटका! ये खिलाड़ी बन सकता है भारत का T20 कप्तान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Hardik Pandya श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध तो रहेंगे लेकिन कप्तानी का जिम्मा उन्हें नहीं मिलेगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ा चैलेंज इस फॉर्मेट में नया कप्तान चुनना है। भारत का अगला मिशन श्रीलंका दौरा है जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से होगी। बतौर हेड कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं। अब तक ये खबर सामने आ रही थी कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद हार्दिक पांड्या को इस फॉर्मेट में कप्तान बनाया जा सकता है, लेकिन अब कहानी में ट्विस्ट आ गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध तो रहेंगे लेकिन कप्तानी का जिम्मा उन्हें नहीं मिलेगा। इससे पहले जिम्बाब्वे दौरे पर शुभमन गिल को कैप्टन बनाया गया था। अब खबर सामने आई है कि टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों के लिए कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
हार्दिक नहीं सूर्या होंगे T20 कप्तान?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनने के बाद रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया। बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हुआ। अब टीम इंडिया में गौतम गंभीर युग की शुरुआत हो रही है। रिपोर्ट की मानें तो बतौर टी20 कप्तान गंभीर की पहली पसंद सूर्यकुमार यादव हैं ना कि हार्दिक पांड्या।
बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से जो खबर मिली है उसके अनुसार भारतीय टीम मैनेजमेंट और हेड कोच गौतम गंभीर आने वाले 3-4 सालों की सोच रहे हैं। इस स्थिति में कोच और मैनेजमेंट सूर्या को हार्दिक से बेहतर विकल्प मान रहे हैं। बता दें कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पिछले कुछ सालों में कई बार चोटिल भी हुए है और ऐसे में सूर्या को कप्तान बनाने का फैसला सही साबित हो सकता है।
श्रीलंका के खिलाफ उपलब्ध रहेंगे हार्दिक
सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। बीसीसीआई जल्द टीम इंडिया और कप्तान की घोषणा कर सकती है।
इसे भी पढ़ें: 'अब सब तिरंगे के लिए...' कोलकाता फैंस के लिए गौतम गंभीर का रुलाने वाला VIDEO, दिल जीत रहा पोस्ट
अपडेटेड 10:02 IST, July 17th 2024