sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 07:09 IST, July 17th 2024

'अब सब तिरंगे के लिए...' कोलकाता फैंस के लिए गौतम गंभीर का रुलाने वाला VIDEO, दिल जीत रहा पोस्ट

Team India के हेड कोच के तौर पर जिम्मेदारी संभालने से पहले Gautam Gambhir ने Kolkata फैंस के लिए इमोशनल वीडियो शेयर किया है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Gautam Gambhir shares emotional video for kolkata fans
KKR के लिए गंभीर का इमोशनल वीडियो | Image: Instagram

Gautam Gambhir Emotional Post for KKR: नए घर में शिफ्ट होने के लिए आपको पुराना घर छोड़ना पड़ता है, लेकिन उस मकान से जुड़ी यादें आपके साथ ही जाती है। गौतम गंभीर अब टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं। मंगलवार को पूर्व भारतीय ओपनर ने आईपीएल फ्रेंचाईजी KKR और कोलकाता के फैंस के लिए इमोशनल वीडियो शेयर किया। गौतम गंभीर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसपर ढेर सारा प्यार लूटा रहे हैं।

गौतम गंभीर बतौर हेड कोच श्रीलंका दौरे से अपना कार्यकाल संभालने वाले हैं। भारतीय टीम 3 टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलने श्रीलंका जाएगी। पहला मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा। टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम में एंट्री से पहले गंभीर ने कोलकाता फैंस के लिए दिल जीतने वाला पोस्ट किया।

KKR के लिए गंभीर का इमोशनल पोस्ट

गौतम गंभीर हाल ही में केकेआर प्रशंसकों के लिए अपना आखिरी वीडियो शूट करने के लिए कोलकाता गए थे। उन्होंने प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम का दौरा किया। मंगलवार को, गंभीर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''आइए कोलकाता, कुछ नई विरासतें बनाएं।''

इस वीडियो में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ गौतम गंभीर की जर्नी को दिखाया गया है। गौतम गंभीर ने कहा, '' जब आप मुस्कुराते हैं तो मैं मुस्कुराता हूं। जब आप रोते हो तो मैं रोता हूं। जब आप जीतोगे तो मैं जीतूंगा। मैं हारता हूं, जब आप हारते हो। जब आप सपना देखते हो तो मैं सपना देखता हूं। जब आप हासिल करते हैं तो मैं हासिल करता हूं। मैं आप में से ही एक हूं। मैं आपके संघर्षों को जानता हूं और मुझे पता है कि इसका दर्द कहां होता है। अस्वीकृतियों ने मुझे कुचल दिया है लेकिन आपकी तरह, मैं आशा को गले लगाते हुए जागता हूं। मैं हर दिन पिटता हूं लेकिन आपकी तरह, मैं अभी तक हारा नहीं हूं। वे मुझे लोकप्रिय होने के लिए कहते हैं, मैं उन्हें विजेता बनने के लिए कहता हूं। मैं आप हूं, कोलकाता मैं आप में से ही एक हूं। ये कोलकाता की हवा मुझसे बात करती है। यहां की आवाजें, सड़कें, ट्रैफिक जाम। वे सभी बताते हैं कि आप कैसा महसूस करते हैं। आप जो कहते हैं मैं सुनता हूं, लेकिन मैं जानता हूं कि आपका क्या मतलब है। मैं जानता हूं आप भावुक हैं। मैं भी ऐसा ही हूं। मैं जानता हूं कि आप मांग कर रहे हैं। मैं भी ऐसा ही हूं कोलकाता, हम एक बंधन हैं। हम एक कहानी हैं। हम एक टीम हैं।"

कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान और मेंटॉर ने आगे कहा कि हम एक दूसरे से वादा करते हैं कि हम कभी अकेले नहीं चलेंगे। हम हमेशा कंधे से कंधे मिलाकर, हाथ में हाथ डालकर साथ चलेंगे। ये सब उस तिरंगे के लिए होगा। ये सब भारत के लिए होगा। 

इसे भी पढ़ें: खत्म हो गया था कोहली-गंभीर विवाद... मगर अमित मिश्रा के इस बयान ने लगाई आग, क्यों मचा इतना बवाल?

अपडेटेड 07:09 IST, July 17th 2024