sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:48 IST, July 22nd 2024

'TRP के लिए...' विराट कोहली के साथ रिश्ते पर गौतम गंभीर ने दिया दिल जीतने वाला बयान

Gautam Gambhir On Virat Kohli: विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
gautam gambhir said virat kohli and my relation between us not for trp
विराट कोहली और गौतम गंभीर | Image: BCCI

Gautam Gambhir On Virat Kohli: बतौर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर सोमवार को पहली बार मीडिया के सामने आए। श्रीलंका सीरीज से पहले उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को लेकर खुलकर बातचीत की। इस दौरान उनसे जब भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के साथ उनके रिश्ते को लेकर सवाल किया गया तो गंभीर ने दिलचस्प जवाब दिया।

गौतम गंभीर बतौर हेड कोच श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से टीम इंडिया के साथ होंगे। सोमवार को मुंबई में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान गंभीर से विराट कोहली से जुड़ा एक सवाल पूछा गया जिसपर उन्होंने खुलकर जवाब दिया।

कोहली के साथ रिश्ते पर बोले गंभीर

टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, ''विराट कोहली के साथ मेरा रिश्ता हम दोनों के बीच है, न कि टीआरपी के लिए है। महत्वपूर्ण बात यह है कि हम 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हमने संदेश साझा किए हैं। यह अहम नहीं है कि हमने मेरी घोषणा से पहले बातचीत की है या नहीं। वो एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है।''

बता दें कि आईपीएल के दौरान कई मौकों पर गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच लड़ाई देखने को मिली है। अब दोनों एक साथ टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम में रहेंगे। हालांकि, गंभीर ने साफ कर दिया कि उनका और कोहली का रिश्ता अच्छा है और कोई मतभेद नहीं है। 

'2027 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं कोहली-रोहित'

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा के फ्यूचर पर बात करते हुए गौतम गंभीर ने जो कहा उससे करोड़ों भारतीय फैंस खुश हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि दोनों ने टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया है और इसका मतलब है कि वो अब ज्यादा वनडे और टेस्ट मैच खेल सकेंगे। अगर रोहित और कोहली फिट रहते हैं तो 2027 वर्ल्ड कप भी खेलेंगे।

हार्दिक पर अगरकर का बड़ा बयान

टी20 में हार्दिक हार्दिक पांड्या को कप्तानी नहीं दिए जाने के पीछे की वजह बताते हुए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि हार्दिक टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी हैं। उनका कौशल दुर्लभ है, लेकिन पिछले 1-2 सालों में फिटनेस स्पष्ट रूप से उनके लिए एक चुनौती रहा है। हम चाहते थे कि टीम का कप्तान और उपकप्तान वो बने जो हमेशा खेलने के लिए उपलब्ध रहे। 

इसे भी पढ़ें: सूर्या क्यों बने कप्तान, हार्दिक को क्यों नहीं सौंपी कमान? गंभीर-अगरकर ने बताई बड़ी वजह

अपडेटेड 11:48 IST, July 22nd 2024