पब्लिश्ड 09:43 IST, July 10th 2024
मुझे पसंद नहीं... गौतम गंभीर नहीं बर्दाश्त करेंगे टीम इंडिया की ये आदत, मामला पाकिस्तान से जुड़ा
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया है। वो श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू हो रही सीरीज से ये पद संभालेंगे।
भारत को दो बार वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। गंभीर को टीम इंडिया (Team India) का हेड कोच नियुक्त किया गया है। बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) ने मंगलवार को इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी। गौतम गंभीर श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू हो रही सीरीज से ये पद संभालेंगे।
गौतम गंभीर हमेशा से अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वो उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक रहे हैं जो खुलकर अपनी बातों को रखने में विश्वास रखते हैं। इसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होना पड़ता है, लेकिन गंभीर को इससे कभी फर्क नहीं पड़ा। 42 वर्षीय गंभीर बतौर टीम इंडिया हेड कोच राहुल द्रविड़ की जगह लेने वाले हैं।
गंभीर को नहीं पसंद खिलाड़ियों की ये आदत
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पिछले 2-3 सालों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास भी रचा। ऐसे में उम्मीद है कि गौतम गंभीर ड्रेसिंग रूम में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं करेंगे, हालांकि एक बात जरूर है जो गंभीर 'राज' में शायद अब देखने को ना मिले।
पिछले साल एशिया कप के दौरान गौतम गंभीर स्टारस्पोर्ट्स पर कमेंट्री कर रहे थे। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी थोड़ा फ्रेंडली हो गए थे। मैच के दौरान भी भारत के कुछ खिलाड़ियों ने पाक प्लेयर्स से हंसी मजाक की। गौतम गंभीर को ये बात पसंद नहीं आई थी। उन्होंने लाइव शो पर कहा था कि मैंने अपने क्रिकेट करियर में कभी भी मैच के दौरान विरोधियों खिलाड़ियों से ज्यादा बातचीत नहीं की। जब आप अपने देश के लिए खेल रहे होते हैं तो विपक्षी को सिर्फ प्रतिस्पर्धी के तौर पर देखनी चाहिए और ज्यादा हंसी-मजाक नहीं करनी चाहिए।
बता दें कि आईपीएल के कारण ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी भारत में खेलते हैं और यही वजह है कि अब खिलाड़ियों के बीच दोस्ती बढ़ गई है। गौतम गंभीर की बात करें तो वो कहीं हद तक बाकी टीमों से हंसी-मजाक तो सह लेंगे, लेकिन जब बात पाकिस्तान की आएगी तो वो ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा एंड कंपनी खुद को बदलते हैं या गौतम गंभीर को।
इसे भी पढ़ें: कोच बनते ही गौतम गंभीर को मिला पावर, BCCI ने दी खुली छूट, नई टीम का करेंगे चयन, जानें पूरा मामला
अपडेटेड 09:43 IST, July 10th 2024