Published 21:40 IST, July 31st 2024
श्रीलंका दौरे पर गंभीर ने ढूंढे टीम इंडिया के 3 'हीरे', डेथ ओवर में कर सकते हैं बुमराह की तरह उलटफेर
गौतम गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया तीन ऐसे हीरे दिए जो समय पर टीम के लिए 'मैजिक बॉन्ड' का काम करेगी।
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में सबसे बड़ा इम्तिहान था टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का। गौतम गंभीर अपने इम्तिहान में पूरी तरह से पास हुए और टीम इंडिया (Team India) को इस सीरीज में तीन ऐसे हीरे दिए जो समय पर टीम के लिए 'मैजिक बॉन्ड' का काम करेगी।
गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने बैटिंग और बॉलिंग में दोनों से कमाल दिखाया। खास तौर से डेथ ओवर्स (Death Over) में जिस तरह रिंकू सिंह (Rinku Singh), रियान पराग (Riyan Parag) और सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने अपनी बॉलिंग से खूब प्रभावित किया।
1- रिंकू सिंह (Rinku Singh)
आईपीएल से लेकर टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेलने तक रिंकू सिंह को उनके फैंस ने सिर्फ दमाकेदार शॉट लगाते ही देखा है। पर श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में रिंकू ने अपनी बॉलिंग का भी कमाल दिखाया। रिंकू ने अंतिम टी20 में जिस तरह से मैच को टाई कराया। रिंकू श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में तीन मैच में दो सिर्फ दो रन बनाए लेकिन, बॉलिंग में उन्होंने अपनी सारी कसर निकाल दी।
2- रियान पराग (Riyan Parag)
जिम्बाब्वे दौरे पर फेल होने के बाद जब रियान पराग को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 दोनों ही स्क्वॉड के लिए चुना गया तो टीम सिलेक्टर्स से लेकर हेड कोच तक फैंस ने इन सभी पर खूब निशाना साधा। श्रीलंका के खिलाफ भी रियान बल्लेबाजी में पूरी तरह से फेल रहे, लेकिन गंभीर और सूर्यकुमार यादव ने उनपर बॉलिंग में दांव खेला और वह चल गया। पहले टी20 मैच के डेथ ओवर्स में रियान ने 8 गेंद में 3 विकेट लेकर बाजी ही पलट दी। रियान बैटिंग के साथ-साथ बेहतरीन पार्ट टाइम बॉलर हैं जो उन्होंने साबित करके दिखाया।
3- सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने भी खूब कमाल दिखाया। अंतिम मैच में सूर्यकुमार ने डेथ ओवर्स में खुद जिम्मेदारी जिम्मेदारी संभाली और उन्होंने 5 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।
ये भी पढ़ें- टी20 के बाद अब वनडे की बारी, सूर्या की तरह श्रीलंका का सूपड़ा साफ करना चाहेंगे कैप्टन रोहित | Republic Bharat
Updated 21:40 IST, July 31st 2024