sb.scorecardresearch

Published 17:50 IST, July 20th 2024

IND vs SL: फाइनल हुई हेड कोच गौतम गंभीर की टीम! सपोर्ट स्टाफ में कौन-कौन? देखें पूरी लिस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम कुछ दिनों में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है और इस बीच गौतम गंभीर को कोचिंग टीम भी लगभग फाइनल हो गई है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Gautam Gambhir's coaching team finalized, see who is included in the list
गौतम गंभीर की कोचिंग टीम फाइनल | Image: iplt20.com

IND vs SL: जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को धूल चटाने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) श्रीलंका (Sri Lanka) से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है। टीम इंडिया (Team India) वाइट बॉल दौरे के लिए श्रीलंका (Sri Lanka) जाने वाली है, जिसके लिए लगभग सभी खिलाड़ी मुंबई पहुंच गए हैं। 

वहीं नवनियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के भी मुंबई पहुंचने की खबर है, लेकिन सवाल अब भी गंभीर (Gambhir) के सपोर्ट स्टाफ (Support Staff) को लेकर है। उनके सपोर्ट स्टाफ (Support Staff) में कौन-कौन होगा, ये लगभग तय हो गया है। हम आपको इसकी पूरी लिस्ट दिखाते हैं।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व भारतीय क्रिकेटर अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच बन सकते हैं, जो पहले भी गंभीर के साथ कर चुके हैं। अभिषेक नायर IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में गौतम गंभीर के साथ कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहे हैं। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के सपोर्ट स्टाफ में हालांकि 2 नाम की सरप्राइज एंट्री हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दो विदेशी कोचों की नियुक्ति हो सकती है, जिसमें नीदरलैंड्स के रयान टेन डोशेट (Ryan Ten Doeschate) और साउथ अफ्रीका के मोर्ने मॉर्कल (Morne Morkel) शामिल हैं। यानि फील्डिंग कोच को छोड़कर भारतीय कोचिंग स्टाफ हर चेहरा नया होगा। 

माना जा रहा है कि बॉलिंग कोच के सिवाए बाकी सभी कोचों की नियुक्ति को हरी झंडी मिल चुकी है, लेकिन गौतम गंभीर मोर्ने मॉर्कल को गेंदबाजी कोच बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। अगर वो BCCI को मना पाने में कामयाब रहते हैं तो मॉर्कल भारत के अगले बॉलिंग कोच होंगे और वो पारस म्हाम्ब्रे की जगह लेंगे, जो राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में बॉलिंग कोच थे। 

ऐसा हो सकता है गंभीर का सपोर्ट स्टाफ

  • गौतम गंभीर- हेड कोच 
  • अभिषेक नायर- सहायक कोच
  • रयान टेन डोशेट- सहायक कोच
  • टी दिलीप- फील्डिंग कोच
  • बॉलिंग कोच- मोर्ने मॉर्कल 

इस दिन रवाना होगी भारतीय टीम

जानकारी के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम 22 जुलाई को श्रीलंका दौरे पर जा सकती है। कोलंबो रवाना होने से पहले इसी दिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें टीम इंडिया के नवनियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर और नए T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव मीडिया से मुखातिब होंगे। पूरी उम्मीद है कि इसी दिन गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ की भी घोषणा की जाए। 

ये भी पढ़ें- श्रीलंका में छाईं स्मृति मंधाना, इस दिलदार अंदाज से जीता दिल; जमकर वायरल हो रहा VIDEO

Updated 17:50 IST, July 20th 2024