पब्लिश्ड 12:01 IST, January 1st 2025
भयंकर गुस्से में गौतम गंभीर, 6 महीने तक दे रखी थी छूट, अब करेंगे टीम से छुट्टी! ड्रेसिंग रूम की INSIDE STORY
मेलबर्न टेस्ट में करारी शिकस्त के बाद गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में एक-एक खिलाड़ियों को बुलाकर क्लास लगाई और साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy) में टीम इंडिया (Team India) के प्रदर्शन से फैंस काफी निराश हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में हुए पहले टेस्ट को जीतने के बावजूद भारत इस समय सीरीज में 1-2 से पीछे है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से लेकर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऋषभ पंत की जमकर आलोचना हो रही है। इस बीच एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक टीम इंडिया की कोचिंग पद की ड्यूटी संभालने के बाद से पहली बार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने खिलाड़ियों की क्लास लगाई है। मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में बवाल मचने की रिपोर्ट सामने आई है।
बॉक्सिंग डे टेस्ट में 184 रनों से मिली करारी शिकस्त के बाद गौतम गंभीर काफी गुस्से में दिखे। हेड कोच ने ड्रेसिंग रूम में एक-एक खिलाड़ियों को बुलाकर क्लास लगाई और साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) को रिटेन करने के लिए टीम इंडिया को किसी कीमत पर ये मुकाबला जीतना होगा।
ड्रेसिंग रूम में फूटा गंभीर का गुस्सा
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम में खूब बवाल मचा। गौतम गंभीर ने तो यहां तक कह दिया कि पिछले 6 महीनों में आपने अपने हिसाब से बैटिंग या बॉलिंग की, लेकिन अब मेरे हिसाब से सबकुछ होगा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गौतम गंभीर ने कहा कि मैंने 6 महीने टीम को अपने अनुसार खेलने की छूट दी थी, लेकिन अब टीम को उनके मुताबिक खेलना होगा। ये भी रिपोर्ट सामने आई है कि टीम मीटिंग में गंभीर जो प्लान बनाते हैं उसे मैदान पर खिलाड़ी नहीं अपना रहे हैं।
रोहित-कोहली की फॉर्म सबसे बड़ी टेंशन!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में सबसे ज्यादा निराश टीम इंडिया के दो सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि दोनों के बल्ले में मानो जंग लग गई हो। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बड़ी आसानी से दोनों का शिकार कर रहे हैं। कोहली-रोहित के चेहरे पर भी आत्मविश्वास की कमी दिख रही है। अब तक हुए 4 मैचों में विराट कोहली ने 7 पारियों में 27.83 की औसत से 167 रन बनाए हैं, वहीं कप्तान का हाल तो इससे भी ज्यादा बुरा है। रोहित शर्मा ने इस सीरीज में अभी तक 5 पारियां खेली है और उनका स्कोर 3,6,10,3,9 यानि कुल मिलाकर 31 रन है। अब देखना दिलचस्प होगा कि गौतम गंभीर की फटकार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों का रवैया बदलता है या नहीं।
इसे भी पढ़ें: गंभीर की मांग ठुकराकर रोहित-अगरकर ने की बड़ी गलती! इस खिलाड़ी को लाना चाहते थे ऑस्ट्रेलिया मगर नहीं मिला साथ
अपडेटेड 12:01 IST, January 1st 2025