पब्लिश्ड 09:40 IST, January 26th 2025
गौतम गंभीर की इस 'चाल' से इंग्लैंड का हुआ काम-तमाम! जीत के हीरो तिलक वर्मा ने मैच के बाद खोल दिया राज
India vs England: चेन्नई में टीम इंडिया की जीत के सूत्रधार रहे तिलक वर्मा ने मैच के बाद गौतम गंभीर से जुड़ा बड़ा खुलासा किया।
India vs England: चेन्नई में खेले गए T20 मैच को इंग्लैंड के जबड़े से छिनकर भारत को शानदार जीत दिलाने वाले स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने मुकाबले के बाद बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने इस जीत का क्रेडिट टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को भी दिया है। शनिवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हुए दूसरे टी20 में तिलक वर्मा ने 72 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई। सूर्या एंड कंपनी ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
चेन्नई में टीम इंडिया की जीत के सूत्रधार रहे तिलक वर्मा ने मैच के बाद बड़ा खुलासा किया। उन्होंने इस पारी का श्रेय हेड कोच गौतम गंभीर को दिया। तिलक ने बताया कि कैसे मुकाबले से एक दिन पहले गंभीर के साथ बैठकर उन्होंने प्लान बनाया था।
गंभीर के प्लान से इंग्लैंड का काम-तमाम
तिलक वर्मा ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर से बातचीत के दौरान कहा, '' विकेट में दो तरफा उछाल था। मैं कल गौतम सर से बात कर रहा था, उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो, आपको स्थिति के अनुसार खेलना चाहिए। आपको थोड़ा फ्लेक्सिबल होना होगा। अगर टीम को 10 रन प्रति ओवर की दरकार है तो आपको जिम्मेदारी लेनी होगी। अगर कम रनों की आवश्यकता है फिर भी आपको अंत तक खेलना होगा।''
भारत की जीत में चमके तिलक वर्मा
इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 में तिलक वर्मा ने 72 रनों की मैच जिताऊ पारी। भारत को जीत के लिए 166 रनों की दरकार थी। तिलक नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे लेकिन दूसरी छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे। इसके बावजूद उन्होंने तेज गति से रन बनाना जारी रखा और कभी टीम पर ज्यादा दबाव नहीं आने दिया। आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने चौका जड़कर भारत को जीत दिलाई। तिलक वर्मा ने इस पारी के दौरान 5 छक्के और 4 चौके लगाए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
अपडेटेड 09:40 IST, January 26th 2025