Published 21:29 IST, December 15th 2024
ऑस्ट्रेलिया में फिर दोहराया गया 'मंकीगेट', महिला कमेंट्रेटर ने की जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी
ब्रेट ली के साथ कमेंट्री कर रहीं ईसा गुहा ने ब्रेट ली की बात का जवाब देते हुए कहा, 'वह MVP हैं, है न? सबसे वैल्युएबल प्राइमेट, जसप्रीत बुमराह'
Australia Vs India Gaba Test: गावस्कर-बॉर्डर ट्राफी खेलने के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है। तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन मेजबानों के नाम जरूर रहा लेकिन इस पारी में भी भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी जोरदार छाप छोड़ी है। उन्होंने इस टेस्ट मैच में भी पंजा मारा है। खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर ट्रेविस हेड (152) और स्टीव स्मिथ (101) के शतकों की बदौलत 405 रन बना लिए हैं। इस दौरान एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई धरती पर साल 2008 में हुए 'मंकीगेट' नस्लीय टिप्पणी को दोहराया गया। महिला कमेंट्रेटर इसा गुहा ने इस मुकाबले के दौरान जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी कर दी, जिसके बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है।
पहले टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रहे थे उन्होंने मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाजों को जल्दी ही पवेलियन की राह दिखाकर भारतीय खेमें खुशी की लहर पैदा कर दी थी, लेकिन ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारी खेलकर मेहमानों को शुरुआती झटकों का जश्न ज्यादा देर तक नहीं मनाने दिया। बुमराह के स्पेल से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली भी प्रभावित हुए। उन्होंने फॉक्स क्रिकेट के लिए कमेंट्री करते हुए कहा कि 'बुमराह ने आज 5 ओवर में 4 रन देकर 2 विकेट लिए' इस दौरान ब्रेट ली के साथ कमेंट्री कर रहीं इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर ईसा ने ब्रेट ली की बात का जवाब देते हुए कहा, 'वह एमवीपी हैं, है न? सबसे वैल्युएबल प्राइमेट, जसप्रीत बुमराह।’
क्या है 'एमवीपी' का मतलब?
आपको बता दें कि वैसे तो क्रिकेट ग्राउंड में या किसी भी खेल के ग्राउंड में एमवीपी का मतलब 'मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर' होता है लेकिन अपने कमेंट के दौरान ईसा गुहा ने इसका अर्थ बताते हुए बुमराह को 'मोस्ट वैल्युएबल प्राइमेट' शब्द का इस्तेमाल कर दिया। हिन्दी में प्राइमेट का मतलब नर-वानर से होता है। अब इस कमेंट के बाद महिला कमेंट्रेटर ने खुद को एक बड़े विवाद में फंसा लिया है। हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब किसी भारतीय क्रिकेटर पर नस्लीय टिप्पणी की गई हो। इसके पहले साल 2008 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई टीम इंडिया के साथ भी ये वाकया हो चुका था। महिला कमेंट्रेटर ने उन यादों को फिर से ताजा कर दिया।
2008 में भज्जी और सायमंड्स के बीच हुआ था विवाद
साल 2008 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई भारतीय टीम के साथ ये विवाद पहले भी हो चुका था। साल 2008 में हुआ 'मंकीगेट कांड' क्रिकेट फैंस की जेहन में आज भी है। दरअसल तब हरभजन सिंह का दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू सायमंड्स से विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद सायमंड्स ने भज्जी पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने सायमंड्स को बंदर कहा। सायमंड्स ने इसे नस्लीय टिप्पणी बताते हुए भज्जी पर आरोप लगाए थे, इसके बाद हरभजन सिंह को कुछ मैचों के लिए बैन भी किया गया था। बाद में जब इस मामले की गवाही के लिए सचिन तेंदुलकर को बुलाया गया तो सचिन ने कहा कि हरभजन सिंह ने उन्हें 'मंकी' नहीं कहा था बल्कि हरभजन सिंह ने सायमंड्स को तेरी मां की बोला था जो कि उन्हें मंकी सुनाई दिया था। सचिन की इस गवाही के बाद भज्जी पर लगाए गए बैन हटा लिए गए थे।
गाबा के मैदान पर भी बुमराह का जलवा बरकरार, झटके 5 विकेट
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की काट ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज नहीं ढूंढ पा रहे हैं। एक बार फिर गाबा टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुमराह ने अपनी उपयोगिता साबित की और शुरुआती झटकों के साथ मेजबानों के 5 खिलाड़ियों को पवेलिन की राह दिखाई। इस दौरे पर ये दूसरा मौका है जब बुमराह ने 5 विकेट लिए हों। इस पारी में जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्विनी और मिचेल मार्श के विकेट हासिल किए। बुमराह ने इसके पहले भी सीरीज के पहले मैच में एक पारी में 5 विकेट झटके थे। ये मुकाबला टीम इंडिया 295 रनों से जीतने में सफल रही थी। जबकि दूसरे टेस्ट में मेजबानों ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया था। इस तरह से सीरीज में अभी तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी हैं।
Updated 21:29 IST, December 15th 2024