sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:54 IST, September 24th 2024

'BCCI से सीखो कुछ...', पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी ने PCB को लताड़ा; हरभजन सिंह ने उधेड़ी थी बखिया

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का जिक्र करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जमकर लताड़ा है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
former pakistan cricketer kamran akmal slammed pcb advised to learn from bcci
पूर्व दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी ने PCB को लताड़ा | Image: PTI/PCB/AP

Cricket News: पाकिस्तान क्रिकेट ( Pakistan Cricket) इस वक्त अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) पिछले काफी समय से लगातार शर्मनाक प्रदर्शन कर रही है, जिससे उसकी दुनियाभर में मिट्टी पलीद हो गई है। 

भारत (India) और अन्य बड़ी टीमों को छोड़िए, हाल ही में बांग्लादेश ( Bangladesh ) ने जिस तरह पाकिस्तान ( Pakistan ) को हराया, उसने पाकिस्तान (Pakistan) को पूरी तरह एक्सपोज कर दिया है। पाकिस्तान हर जगह जलील हो रहा है। उसके अपने लोग ही उसकी आलोचना और बेइज्जती कर रहे हैं। इस बीच अब पाकिस्तान (Pakistan) के एक पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को लताड़ा है। 

BCCI से सीख लेने की दी सलाह 

दरअसल पाकिस्तान ( Pakistan ) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने PCB को सीख लेने की सलाह दी है। अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) में तुलना करते हुए- 

PCB को BCCI, उनकी व्यावसायिकता, उनकी टीम, चयनकर्ता, कप्तान और कोच से सीखना चाहिए। ये ऐसी चीजें हैं जो एक टीम को नंबर एक बनाती हैं और दुनिया पर दबदबा कायम करने के लिए उपयोगी साबित होती हैं।

पाकिस्तान ( Pakistan ) के पूर्व सलामी बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने BCCI और PCB की कार्यशैली पर बात करते हुए ये बातें कही हैं और उन्होंने PCB को जमकर लताड़ा है। कामरान अकमल (Kamran Akmal) का मानना ​​है कि BCCI की व्यावसायिकता और संरचना उसकी सफलता की कुंजी है। बता दें कि कामरान अकमल (Kamran Akmal) वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं, जिनकी हाल ही में भारतीय दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बखिया उधेड़ी थीं। 

अर्शदीप सिंह का उड़ाया था मजाक

हुआ यूं था कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने स्टार भारतीय क्रिकेटर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का मजाक उड़ाने की जुर्रत की थी। कामरान (Kamran) ने 12 बजने को लेकर अर्शदीप का मजाक उड़ाया था, जिस पर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने करारा जवाब दिया था। पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन (Harbhajan) ने कामरान (Kamran) को ऐसा सबक सिखाया था कि उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी पड़ी थी। 

शर्मनाक प्रदर्शन से पाकिस्तान ने कटाई नाक

पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ( Pakistan Cricket Team) की जितनी मिट्टी पलीद हुई है, उतनी शायद ही किसी टीम की हुई हो। घर हो या बाहर पाकिस्तान ( Pakistan ) को हर जगह मुंह की खानी पड़ी है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) और 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में शर्मनाक प्रदर्शन से पाकिस्तान ( Pakistan ) की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेइज्जती हुई। इसी को लेकर कामरान अकमल ने PCB पर सवाल खड़े किए हैं। 

ये भी पढ़ें- 'मैं क्यों नहीं करूंगी', मनु भाकर ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब; क्यों हुई थी ट्रोलिंग?

अपडेटेड 18:54 IST, September 24th 2024