Published 17:35 IST, November 23rd 2024
ये गेम है ICU का वार्ड नहीं... IND v AUS मैच में कमेंट्री के दौरान वसीम अकरम क्यों और किस पर भड़के?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच की कमेंट्री के दौरान पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम अचानक भड़क उठे और खरी-खरी सुना डाली।
AUS v IND: भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में कई ऐसे खिलाड़ी कमेंट्री कर रहे हैं, जो पिछली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) सीरीज में खेल रहे थे। इनमें चेतेश्वर पुजारा और डेविड वॉर्नर जैसे नाम शामिल हैं। वहीं कुछ दिग्गज खिलाड़ी भी कमेंट्री कर रहे हैं।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री, भारतीय क्रिकेट लीजेंड सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान गेंदबाज वसीम अकरम कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। दिग्गजों की ये तिकड़ी हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में कमेंट्री कर रही है, लेकिन वसीम अकरम भारत-ऑस्ट्रेलिया के पर्थ टेस्ट मैच की कमेंट्री के दौरान अचानक भड़क उठे। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्यों और किस पर भड़के वसीम अकरम?
भारत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर वसीम अकरम का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो किसी बात को लेकर नाराज नजर आ रहे हैं और किसी को नसीहत दे रहे हैं। दरअसल वसीम अकरम ने हिंदी कमेंट्री की आलोचना करने वालों को आड़े हाथों लिया है और उन्हें आइना दिखाया है। वसीम अकरम ने इस वीडियो में कहा-
मैं बात कर रहा था सीरियस कमेंट्री की। कुछ कमेंट्स हम पढ़ रहे थे। सोशल मीडिया सारे देखते हैं जो कहते हैं नहीं देखते वो झूठ बोलते हैं। सोशल मीडिया देखेंगे तो हमारे कुछ इंडियन फैंस कह रहे थे कि देखे फॉक्स कमेंट्री सीरियस हो रही है और हिंदी में ये क्या हो रहा है। भाई ये गेम हो रही है ICU का वार्ड नहीं है। फॉक्स कमेंट्री सुन लो फिर इतना शौंक है तो, हिंदी मत सुनो। थोड़ा बहुत एंजॉय करना चाहिए। थोड़ी बहुत स्टोरी आनी चाहिए दरमियान और स्थिति के मुताबिक थोड़ी रिलैक्स जिंदगी गुजारनी चाहिए। जिंदगी को इतना सख्त नहीं लेना चाहिए।
हिंदी कमेंट्री पर सवाल उठाने वालों को जवाब
वसीम अकरम ने जब हिंदी कमेंट्री पर सवाल उठाने वालों को ये करारा जवाब दिया, उस वक्त कमेंट्री बॉक्स में दीप दास गुप्ता और हनुमा विहारी भी मौजूद थे। वसीम अकरम की ये बातें सुनकर दोनों हंसने लगे। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की शतकीय पारी के दम पर भारत ने पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 172 रन बना लिए हैं और 218 रन की लीड ले ली है।
Updated 17:35 IST, November 23rd 2024