sb.scorecardresearch

Published 23:13 IST, December 24th 2024

बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले शास्त्री ने कोहली और स्मिथ को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

भारत के पूर्व हरफनमौला और मुख्य कोच रहे रवि शास्त्री ने बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।

Follow: Google News Icon
  • share
Virat Kohli, Steve Smith
Virat Kohli, Steve Smith | Image: AP Photo

AUS v IND: भारत के पूर्व हरफनमौला और मुख्य कोच रहे रवि शास्त्री का मानना है कि दिग्गज विराट कोहली और स्टीव स्मिथ भले ही अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हो, लेकिन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाकी दो टेस्ट मैचों में ये दोनों दिग्गज खतरनाक और रन बनाने के लिए आतुर होंगे।

कोहली और स्मिथ प्रसिद्ध ‘फैब 4’ का हिस्सा हैं, जिसमें जो रूट और केन विलियमसन भी शामिल हैं। कोहली और स्मिथ दोनों ने हाल के दिनों में बल्ले से संघर्ष किया है। दोनों ने हालांकि पांच मैचों की मौजूदा श्रृंखला के पहले तीन टेस्ट मैचों में एक-एक शतक बनाया है।

कोहली-स्मिथ पर क्या बोले शास्त्री?

शास्त्री ने ‘आईसीसी रिव्यू’ में कहा- 

मुझे लगता है कि मौजूदा फॉर्म के आधार पर वो (कोहली और स्मिथ) रैंकिंग में नीचे खिसक गए हैं। रूट लगातार रन बना रहे हैं और विलियमसन भी बेहतर बल्लेबाजी कर रहे हैं। हैरी ब्रूक पिछले कुछ समय से शानदार रहे हैं और कुछ अन्य युवा खिलाडियों ने भी प्रभावित किया है। ये दोनो हालांकि विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। ऐसी स्थिति में, आप जानते हैं कि वे खतरनाक होंगे, क्योंकि वो रन बनाने के लिए आतुर है।

स्मिथ का स्कोर पांच पारियों में 0, 17, दो, 101 और चार रहा, जबकि कोहली ने 31.50 की औसत से 126 रन बनाए हैं, जिसमें पर्थ टेस्ट में नाबाद 100 रन भी शामिल है। स्मिथ ने ब्रिसबेन टेस्ट में करियर के 33वें शतक के साथ वापसी की थी। शास्त्री का मानना है कि यह दोनों खिलाड़ी अपनी मजबूत मानसिकता से वापसी करने में सक्षम है।

उन्होंने कहा कि भारतीयों को एमसीजी में आगामी चौथे टेस्ट में धैर्य और अनुशासन दिखाने की जरूरत है। शास्त्री ने कहा- 

स्मिथ से आपने देखा कि क्या जरूरत थी। हो सकता है कि शुरुआत में संघर्ष करना पड़ा हो, लेकिन वो डिफेंसिव और अनुशासित बल्लेबाजी के लिए तैयार थे। मैं विराट के साथ भी ऐसा ही सोचता हूं। अगर विराट अनुशासित तरीके से 30, 40 मिनट पार कर लेते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि उन्हें रन बनाने में परेशानी होगी। 

बता दें कि 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। पहला मैच भारत ने जीता, दूसरे में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की और जीत दर्ज की, जबकि ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा।

ये भी पढ़ें- 'मनु आप कुछ मत बोलना बहन, बोली तो...', खेल रत्न विवाद में कूदे Bajrang Punia ने ये क्या कह डाला

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:13 IST, December 24th 2024