Published 16:43 IST, July 29th 2024
भारतीय क्रिकेट टीम के साथ फिर जुड़ेंगे राहुल द्रविड़? वर्ल्ड कप के बाद गोल्ड जीतने की ख्वाहिश
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को लेकर चर्चा है कि वो फिर से टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं। उन्होंने खुद इसकी इच्छा जाहिर की है।
Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस वक्त श्रीलंका में है और वाइट बॉल सीरीज खेल रही है। T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) में नए युग का आरंभ माना जा रहा है, क्योंकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय टीम के नए हेड कोच बने हैं।
दरअसस 2024 T20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच कार्यकाल खत्म हो गया था और उनकी जगह पर गौतम गंभीर ने कमान संभाली थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गंभीर को हेड कोच पद के लिए एकदम उपयुक्त बताया है, लेकिन इस बीच द्रविड़ के चर्चे लगातार हो रहे हैं और हो भी क्यों न उनकी कोचिंग में भारत ने झंडे गाड़े हैं और 11 साल का ICC खिताब का सूखा खत्म किया है।
द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम नए अंदाज में नजर आई। मैदान पर खेलने की बात हो या ड्रेसिंग रूम में मौजमस्ती सब बिंदास था। यही वजह थी कि कोई भी द्रविड़ को जाने नहीं देना चाहता था। मगर उन्होंने फैसला ले लिया था, लेकिन अब द्रविड़ के फिर से टीम इंडिया के साथ जुड़ने के चर्चे होने लगे हैं, क्योंकि द्रविड़ ने खुद दोबारा टीम से जुड़ने के संकेत दिए हैं।
पेरिस ओलंपिक देखने पहुंचे द्रविड़
बता दें कि राहुल द्रविड़ इस वक्त पेरिस में हैं और ओलंपिक का लुत्फ उठा रहे हैं। वो भारतीय एथलीटों का हौसला बढ़ाने पेरिस पहुंचे हैं। उन्हें कल रविवार को भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना के मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में देखा गया था और आज वो भारतीय हॉकी टीम का मैच देखने पहुंचे हुए हैं, लेकिन वो कल पेरिस में इंडिया हाउस भी पहुंचे, जो भारतीय एथलीटों के लिए बनाया गया है। कुछ दिन पहले ही नीता अंबानी, पीटी उषा और BCCI सचिव की मौजूदगी में इसका उद्घाटन हुआ था। द्रविड़ ने इंडिया हाउस में पैनल चर्चा में हिस्सा लिया और इसी दौरान उन्होंने ओलंपिक में क्रिकेट को लेकर बात की।
द्रविड़ ने ड्रीम स्पोर्ट्स की ओर से आयोजित ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने पर एक पैनल चर्चा में हिस्सा लिया। इंडिया हाउस में हुए इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने निशानेबाजी में ऐतिहासिक ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए मनु भाकर को बधाई दी और साथ ही 2028 में लॉस एंजिल्स ओलंपिक में किसी न किसी क्षमता में टीम में शामिल होने की इच्छा जताई।
इंडिया हाउस में 'ओलंपिक में क्रिकेट-एक नए युग की शुरुआत' शीर्षक से रखे गए विशेष पैनल चर्चा में राहुल द्रविड़ ने कहा-
ये हमेशा महसूस होता था कि क्रिकेट को ओलंपिक का हिस्सा होना चाहिए। ये सचमुच एक महान खेल है। इसे दुनिया भर में बहुत सारे लोग फॉलो करते हैं। ये मेरे जैसे व्यक्ति के लिए शानदार है जो अब केवल एक फैन है। ये सच में अभूतपूर्व है। अगर आप मेरी तरह खेल से प्यार करते हैं, तो आप ओलंपिक के साथ बड़े हुए होंगे। मेरी सबसे पुरानी यादें कार्ल लुईस के ओलंपिक जीतने और भारत में टीवी आने की हैं। हम इन महान एथलीटों को प्रदर्शन और खेलते देखने के लिए टीवी से चिपके रहते थे। आप हमेशा एक महान इवेंट का हिस्सा बनना चाहते थे। आपके पास क्रिकेट में बड़े टूर्नामेंट्स हैं, लेकिन वो व्यक्तिगत इवेंट्स हैं। इस तरह के माहौल, ऊर्जा और जीवंतता में रहना किसी भी खिलाड़ी के लिए एक सपने के सच होने जैसा है।
बता दें कि राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत हाल ही में विश्व चैंपियन बना है। टीम इंडिया ने पिछले महीने बारबाजोस में T20 वर्ल्ड कप जीता था, जिसके बाद भारत लौटने पर द्रविड़ पूरी टीम समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे और इस दौरान भी उन्होंने ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने को लेकर चर्चा की थी। द्रविड़ ने बताया था कि कौन-कौन ओलंपिक में क्रिकेट खेलेगा। उन्होंने कहा था कि वो भी गोल्ड जीतना चाहते हैं। ऐसे में द्रविड़ 2028 एलए ओलंपिक में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हो सकते हैं, क्योंकि उन्होंने इसकी इच्छा जाहिर की है।
बता दें कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद भी द्रविड़ कोच पद छोड़ रहे थे, लेकिन रोहित ने उन्हें मनाया था और 2024 T20 वर्ल्ड कप तक साथ रहने की बात कही थी।
Updated 16:43 IST, July 29th 2024