sb.scorecardresearch

Published 19:17 IST, March 17th 2024

अश्विन की तारीफ में कुंबले ने कही बड़ी बातें, बोले- 'वो एक दशक से ज्यादा समय से'

पूर्व भारतीय हेड कोच और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि

Reported by: Digital Desk
Edited by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Anil Kumble & Ravichandran Ashwin
पूर्व भारतीय कोच अनिल कुंबले और अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन | Image: AP

Former Indian Head Coach Anil Kumble Statement on Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के 500 टेस्ट विकेट चटकाने से खुश महान भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने अश्विन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में अश्विन के सामने कई चुनौतियां आईं, लेकिन वो लगातार सीखने के जज्बे और इच्छाशक्ति से इससे पार पाने में सफल रहे।

दरअसल अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 516 विकेट हैं और वो भारत के लिए कुंबले (619) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। भारत के पूर्व लेग स्पिनर कुंबले इससे बिल्कुल भी हैरान नहीं थे। कुंबले ने अश्विन के 100 टेस्ट और 500 विकेट पूरे करने पर तमिलनाडु क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कहा-

अश्विन के सामने कई चुनौतियां आई हैं। उन्होंने किसी भी चुनौती को अपनी प्रगति में रोड़ा बनने का मौका नहीं दिया। वो एक दशक से ज्यादा समय से देश के लिए एक शानदार मैच विनर रहे हैं और उन्होंने जो निरंतरता दिखाई है, वो शानदार है।

अश्विन के समर्पण को सराहा

कुंबले ने कहा- 

इस तरह की सफलता के लिए अपने उद्देश्य के प्रति पूर्ण समर्पण की जरुरत है। अश्विन भारतीय फैंस की ओर से उनसे की गई भारी उम्मीदों से निपटने में सक्षम हैं। 

अश्विन का गेम अवेयरनेस लाजवाब

कुंबले ने खेल को लेकर, खासतौर पर प्रतिद्वंद्वी के खेल के बारे में अश्विन की परख की प्रशंसा की। उन्होंने कहा-

जब मैं भारतीय टीम का हेड कोच था, तब हमने एक साल तक एक साथ काम किया था। वो पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरते हैं। जिन खिलाड़ियों के खिलाफ उनका मुकाबला था उनके बारे में वो पूरी जानकारी रखते थे। 

कार्यक्रम के दौरान भारत के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी अश्विन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अश्विन ने देश में स्पिन गेंदबाजी का स्वरूप बदला है। 

ये भी पढ़ें- WPL 2024: विराट कोहली को जिसके लिए लगे 3 साल, मंधाना को 1 साल में मिला वो मौका; रच पाएंगी इतिहास?

Updated 19:17 IST, March 17th 2024