sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 16:19 IST, August 20th 2024

गौतम गंभीर की जगह लेंगे जहीर खान? टीम के साथ चल रही बातचीत, कभी भी हो सकता है ऐलान

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की जगह ले सकते हैं। खबरें हैं कि जहीर की टीम के साथ बातचीत चल रही है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
former indian cricketer zaheer khan set to replace gautam gambhir in lsg
गंभीर की जगह ले सकते हैं जहीर | Image: PTI/IPL
Advertisement

Team India: पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का हेड कोच पद संभाला है। उन्हें हेड कोच बने हुए 2 महीने भी पूरे नहीं हुए हैं कि उन्हें लेकर एक खबर सामने आ रही है कि उनकी जगह कोई और ले सकता है।

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पूर्व भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) गंभीर (Gambhir) की जगह ले सकते हैं। दावा किया जा रहा है कि जहीर खान (Zaheer Khan) की टीम के साथ बातचीत चल रही है और कभी भी हो ऐलान हो सकता है। 

जहीर के गंभीर जगह लेने की चर्चा क्यों? 

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बाएं हाथ के पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) IPL फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) में वो जिम्मेदारी निभा सकते हैं, जो पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) निभाते थे। दरअसल जहीर खान (Zaheer Khan) LSG के मेंटॉर बन सकते हैं। वो आगामी IPL सीजन में मेंटॉर की भूमिका के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के साथ बातचीत कर रहे हैं। अगर ये बातचीत सफल होती है तो वो गंभीर की जगह ले सकते हैं और IPL 2025 में LSG के मेंटॉर के रूप में दिख सकते हैं। 

बॉलिंग कोच की भी निभा सकते हैं भूमिका

बता दें कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को छोड़कर अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ जुड़ गए थे। तभी से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बिना मेंटॉर के हैं। इतना ही नहीं मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) के जाने से LSG में एक और पद खाली हो गया है और वो है बॉलिंग कोच का। संयोगवश गंभीर (Gambhir) और तीन सीजन तक लखनऊ टीम के गेंदबाजी कोच रहे मोर्कल (Morkel), दोनों भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जुड़ गए हैं। ऐसे में ये भी कहा जा रहा है कि जहीर खान LSG के बॉलिंग कोच की भी भूमिका निभा सकते हैं। 

क्रिकबज की रिपोर्ट में IPL सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि गंभीर की भूमिका के लिए जहीर के नाम पर विचार किया जा रहा है और वो लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के गेंदबाजों को अपनी विशेषज्ञता भी प्रदान कर सकते हैं। वो खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट के लिए एक महत्वपूर्ण वार्ताकार, बल्कि मध्यस्थ भी होंगे, जिसके मालिक को खेल के प्रति बहुत भावुक माना जाता है।

पहले टीम इंडिया से जुड़ने की थी चर्चा

पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) को पहले टीम इंडिया (Team India) में गंभीर (Gambhir) के नए कोचिंग सेटअप के तहत एक संभावित गेंदबाजी कोच के रूप में देखा जा रहा था। खासतौर पर टीम के अंदर, नेट बॉलर्स और युवा उभरते तेज गेंदबाजों को सलाह देने के लिए उन्हें इस रोल के लिए परफेक्ट माना जा रहा था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को भारत का नया गेंदबाजी कोच चुन लिया गया है। बता दें कि अपने खेल के दिनों में भी जहीर (Zaheer) भारतीय टीम में युवा तेज गेंदबाजों को मार्गदर्शन और सलाह देने के लिए जाने जाते थे।

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज के पास IPL में कोचिंग का व्यापक अनुभव है। वो IPL की सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में से एक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ काम कर चुके हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) सेटअप में जहीर हेड कोच जस्टिन लैंगर और एडम वोजेस, लांस क्लूजनर और जोंटी रोड्स सहित कोचों की एक मजबूत टीम के साथ सहयोग करेंगे। संजीव गोयनका के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी में एक और प्रमुख कोच के शामिल होने की भी चर्चा है। 

जहीर खान का क्रिकेट करियर

45 साल के जहीर खान (Zaheer Khan) ने भारत के लिए 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 T20 मैच खेले हैं। वहीं उन्होंने 100 IPL मैच भी खेले हैं। वो दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी IPL मैच 2017 में खेला था। 

ये भी पढ़ें- कोलकाता डॉक्टर रेप केस से गुस्से में सौरव गांगुली, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने यूं जताया विरोध
 

16:19 IST, August 20th 2024