sb.scorecardresearch

Published 23:33 IST, July 26th 2024

Team India Head Coach: 'गंभीर टीम में नए विचार लाएंगे', पूर्व भारतीय कोच ने कही बड़ी बात

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने भारत के नवनियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर के रोल पर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि गंभीर टीम में नए विचार लाएंगे।

Follow: Google News Icon
  • share
Gautam Gambhir
गौतम गंभीर | Image: BCCI

Indian Cricket Team Head Coach: भारत के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री ने राष्ट्रीय टीम के नये कोच गौतम गंभीर के सफल होने की उम्मीद जताते हुए कहा कि वह एक ‘समकालीन’ कोच हैं जिन्होंने अपेक्षाकृत ‘परिपक्व और सुलझी हुई’ टीम की बागडोर संभाली है।

भारत के पूर्व कोच शास्त्री का मानना है कि 42 वर्षीय गंभीर अपनी नयी भूमिका में तत्काल प्रभाव डाल सकते हैं क्योंकि वह कई खिलाड़ियों के साथ खेल चुके हैं और उनका मार्गदर्शन कर चुके हैं। वह पहले से ही टीम करीब हैं।

 वामहस्त सलामी बल्लेबाज रहे गंभीर ने इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मेंटोर (मार्गदर्शक) की भूमिका निभाई है।

शास्त्री ने ‘आईसीसी रीव्यू’ के नवीनतम  एपिसोड में कहा, ‘‘वह (गंभीर) समकालीन हैं, आईपीएल में उनका सत्र बहुत अच्छा रहा था। मुझे लगता है कि वह सही उम्र है जहां वह युवा है, वह नए विचारों के साथ आएगा। वह आईपीएल टीमों का हिस्सा रहा है ऐसे में खासकर सफेद गेंद प्रारूप के ज्यादातर खिलाड़ियों को जानता हैं। इसलिए मुझे लगता है कि वह टीम में नयापन लेकर आयेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम गौतम को जानते है, उसे अनुशासन पसंद है। उसके भी अपने विचार होंगे। उसके लिए यह अच्छी बात है कि उसके पास एक परिपक्व टीम है। उनके पास एक सुलझी हुई टीम है। मुझे लगता है कि भले ही आप सोचते हों कि आप परिपक्व हैं, आपको कुछ नए विचारों से फायदा हो सकता है। इसलिए मुझे लगता है कि यह दिलचस्प समय होगा।’’

शास्त्री का मानना है कि खिलाड़ियों, खासकर गेंदबाजों का कार्यभार प्रबंधन गंभीर के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘जाहिर तौर पर, एक कोच के रूप में खिलाड़ी प्रबंधन महत्वपूर्ण हो जाता है। इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि वह कैसे आगे बढ़ता है। मुझे लगता है कि उसके पास इसका तरीका और अनुभव है।’’

भारत के कोच के रूप में गंभीर का पहला कार्यभार श्रीलंका में सफेद गेंद की श्रृंखला है जो शनिवार को पल्लेकेले में तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के साथ शुरू होगी।    

पिछले महीने की टी20 विश्व कप जीत के बाद दिग्गज रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास लेने के कारण गंभीर को इन खिलाड़ियों का विकल्प ढूंढना होगा।

शास्त्री ने कहा, ‘‘वहां बहुत सारे खिलाड़ी हैं और यह सिर्फ यह सही मिश्रण पाने के बारे में है। मुझे लगता है कि इस टी20 विश्व कप को जीतने वाले कई खिलाड़ी  लगभग दो साल बाद (2026 टी20 विश्व कप में) भी टीम में होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘आपने उन तीन खिलाड़ियों का उल्लेख किया जो संन्यास ले चुके है लेकिन उन्हें छोड़कर, मुझे लगता है कि अधिकांश खिलाड़ी भारत में दो साल बाद होने वाले टी20 विश्व कप टीम में शामिल होने के लिए फिट होंगे।’’

ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: ओलंपिक पदक के सूखे को खत्म करने को बेताब भारतीय मेंस आर्चरी टीम

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:33 IST, July 26th 2024