sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:38 IST, January 14th 2025

EXCLUSIVE/ 'वर्ल्ड कप जीते थे तब भी पत्नियां साथ थीं, हार पर BCCI क्यों मचा रही हाय-तौबा...', कीर्ति आजाद का फूटा गुस्सा

BGT में हार के बाद से टीम इंडिया हर ओर से आलोचनाओं का शिकार हो रही है। इस बीच पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने BCCI और टीम मैनेजमेंट के ऊपर भड़ास निकाली है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Former Cricketer Kirti Azad get angry on BCCI new guideline for Indian Cricketers wives
Former Cricketer Kirti Azad get angry on BCCI new guideline for Indian Cricketers wives | Image: X and Instagram

Team India: टीम इंडिया इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद से बीसीसीआई ने कड़ा रुख अपनाते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए कुछ नई गाइडलाइन निकाली जिसमें भारतीय क्रिकेटर्स की पत्नियां अब दौरे पर खिलाड़ियों के साथ ज्यादा दिन नहीं रह पाएंगी।

बीसीसीआई की ये गाइडलाइन टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को रास नहीं आई और उन्होंने BCCI की क्लास लगा डाली। पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने रिपबल्कि मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खिलाड़ियों के पत्नियां उनके साथ थी तब तो आपने कोई आपत्ति नहीं जताई तो एक सीरीज में हार के बाद से इतना हाय-तौबा करने की क्या जरूरत है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद BCCI की नई गाइडलाइन

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया को 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज में हार के बाद से टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ-साथ हेड कोच गौतम गंभीर पर भी बीसीसीआई कड़े एक्शन लेने के मूड में दिख रहा है। आगामी महीने में भारतीय टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला खेलना है। ऐसे में अगर टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अच्छा परफॉर्म नहीं करती है या हार जाती है तो BCCI गौतम गंभीर पर सख्त एक्शन ले सकता है।

विदेशी दौरों पर ज्यादा वक्त खिलाड़ियों के साथ नहीं बिता पाएंगी पत्नियां

बीजीटी में हार के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के विदेशी दौरों को लेकर नए दिशानिर्देश पेश किए हैं। बोर्ड ने नियमों में बदलाव करते हुए भारतीय क्रिकेटर्स की पत्नियों पर विदेश दौरे पर पति के साथ ज्यादा समय तक रहने की छूट को कम कर दिया है।

Rohit Sharma In Tears After T20 World Cup 2024 Triumph. Moment With Wife  Ritika Sajdeh Viral - Watch | Cricket News

क्या है BCCI की नई गाइडलाइन?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने विदेशी दौरों पर क्रिकेटरों के परिवार के साथ बिताए जाने वाले समय को सीमित करने का फैसला किया है। नए नियम के मुताबिक खिलाड़ियों की पत्नियों और परिवारों को 45 दिनों के दौरे के दौरान अधिकतम दो सप्ताह तक (यानी 14 दिनों तक) रहने की अनुमति मिलेगी। इससे पहले परिवार के सदस्यों को दौरे की पूरी अवधि के दौरान खिलाड़ियों के साथ जाने की अनुमति थी। रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई ने कहा है कि इससे खिलाड़ियों का फोकस बिगड़ता है।

कीर्ति आजाद ने टी20 वर्ल्ड कप का किया जिक्र

बीसीसीआई के इस फैसले से टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी कीर्ति आजाद ने आपत्ति जताई। उन्होंने BCCI के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट पर भी सवाल उठाते हुे कहा कि,

"मैनेजमेंट को क्रिकेट के उतार-चढ़ाव के बारे में कुछ नहीं पता है। जब टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था उस समय खिलाड़ियों की पत्नियां उनके साथ थी, तब किसी को उनके परिवार की परवाह नहीं हुई। अब जब आप हार गए हैं, तो आप बहाने खोजने लगे हैं।"

कीर्ति आजाद ने बीसीसीआई की लगाई क्लास

पूर्व क्रिकेटर ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा कि,

“ये क्रिकेट का खेल है, तकनीकी बातों का खेल है। ये एक ऐसा गेम है जहां आपको बहुत टैलेंट की जरूरत होती है। जो लोग टीम मैनेजमेंट का हिस्सा हैं उनके पास कोई स्किल नहीं है, उनके पास दिमाग नहीं है और न ही उन्हें ये पता है कि क्रिकेट क्या है। नियमों का एक सेट होना चाहिए। वे हर सीरीज के बाद से नियम क्यों बहलने लगते हैं? ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, इन सभी के पास एक ही नियम है। आपको क्रिकेट का आनंद लेना चाहिए। क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। BCCI के लोग खुद ड्रेसिंग रूम की बातों को लीक करते हैं औरउसका ठीकरा खिलाड़ियों पर फोड़ देते हैं।”

टीम इंडिया के सामने चैंपियंस ट्रॉफी की चुनौती

टीम इंडिया इस वक्त बदलाव के दौर से गुजर रही है। टीम इंडिया को फॉर्म में वापसी करने के लिए हर हाल में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतना होगा पर ये भारतीय टीम के लिए इतना आसान नहीं होने वाला है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी तक टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरु होगी जिसमें भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ है।

ये भी पढ़ें- कर्नाटक के सामने विजय हजारे सेमीफाइनल में हरियाणा की चुनौती

अपडेटेड 19:38 IST, January 14th 2025