पब्लिश्ड 17:37 IST, December 22nd 2024
'राउंड द विकेट आओ और...', Travis Head को निपटाने का पूर्व कोच ने भारतीय गेंदबाजों को बताया धांसू प्लान
पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच ने भारतीय गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में ट्रेविस हेड से निपटने का धांसू प्लान बताया है।
AUS v IND: रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) की तैयारियों में जुटी हुई है।
भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न में BGT का चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए ये मैच करो या मरो वाला मैच है, क्योंकि फिलहाल ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और जो टीम ये मैच जीतेगी वो 2-1 की बढ़त ले लेगी और सारा दबाव दूसरी टीम पर होगा। टीम इंडिया पर सबकी नजरें हैं, क्योंकि वो पिछले कुछ सालों से ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर सीरीज नहीं हारी है।
भारतीय टीम के सामने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई टीम, खासतौर पर ट्रेविस हेड की बड़ी चुनौती हो सकती है, जो पिछले तीनों मैचों में भारत के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द रहे हैं। हेड ने अब तक सीरीज के हर मैच में भारत को मुसीबत में डाला है, लेकिन टीम इंडिया को अब हेड पर काबू पाना होगा, जिसके लिए टीम रणनीति बना रही है। भारतीय युवा गेंदबाज आकाशदीप ने भी रविवार, 22 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रेविस हेड के खिलाफ प्लान का जिक्र किया था। वहीं इस बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने भारतीय गेंदबाजों को हेड से निपटने का धांसू प्लान बताया है।
संजय बांगर ने भारत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान भारतीय गेंदबाजों को एक नहीं कई प्लान बताए हैं।
संजय बांगर ने बताया ये प्लान
संजय बांगर ने कहा-
मुझे लगता है कि पारी की शुरुआत में राउंड द विकेट जाकर कॉरिडोर में गेंद डालनी चाहिए। अगर 15-20 गेंदों में इसमें सफल मिलती है इसी प्लान के ऊपर रहना चाहिए। प्लान ये कि आप आओ, राउंड द विकेट आओ, चौथे स्टंप पर खिलाओ, ऑफ स्टंप पर खिलाओ, अगर उसमें कामयाबी नहीं मिलती है तो तुरंत ओवर द विकेट और ऑन साइड पर अतिरिक्त फील्डर लेकर डीप थर्ड मैन लेना है।
'कसी हुई हो लाइन एंड लेंथ'
भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने कहा-
मिडिल स्टंप की लाइन भी डालनी है, लगातार डालनी है, ताकि वो कुछ अलग करें और बीच-बीच में शॉर्ट बॉल भी डालनी है। ये सारी चीजें अगर आप करेंगे तो आप उन्हें मजबूर करेंगे। एक कि इससे आसान रन नहीं मिलेंगे, आसान रन नहीं मिलते हैं तो वो फिर कुछ अलग करने की कोशिश करेंगे और शॉर्ट बॉल के खिलाफ उनका बल्ला चलता ही चलता है।
फील्डिंग को लेकर भी दी सलाह
वहीं संजय बांगर ने भारतीय टीम को फील्डिंग को लेकर भी सलाह दी है। उन्होंने कहा-
डीप थर्ड मैन रहेगा तो कैच के चांस होते हैं। डीप स्क्वेयर लीग और डीप फाइन लेग। तीन फील्डर कैचिंग पॉजिशन में हो गए। आपने रन रोक दिए। इस प्लान के ऊपर भारतीय टीम को लंबे समय तक रहना होगा। आप वहां जाल बिछाइए। थोड़ा सा संयम रखिए तो जरूर ट्रैविस हेड का हैडेक कम हो सकता है।
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिहाज से भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दोनों मैच काफी महत्वपूर्ण हैं।
अपडेटेड 17:38 IST, December 22nd 2024