पब्लिश्ड 20:44 IST, April 19th 2024
PAK vs NZ 1st T20I: बारिश बनी पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मैच की विलेन, मुकाबला हुआ रद्द
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 बारिश में धुला
PAK vs NZ 1st T20I: तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी टल गई क्योंकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। न्यूजीलैंड का स्कोर उस समय एक विकेट पर दो रन था जब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा ।
शाहीन शाह अफरीदी ने न्यूजीलैंड के लिये पदार्पण कर रहे टिम रॉबिनसन को बोल्ड कर दिया था । बारिश के कारण मैच प्रति टीम पांच ओवर का कर दिया गया था लेकिन दो ही गेंद डाली जा सकी। टॉस भी हल्की बूंदाबांदी के कारण आधा घंटे देर से हुआ ।
दूसरा टी20 मैच शनिवार को खेला जायेगा। आमिर और हरफनमौला इमाद वसीम संन्यास का फैसला बदलकर इस श्रृंखला में लौटे हैं । दोनों ने जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये भी खुद को उपलब्ध बताया है ।
यह भी पढ़ें- PAK vs NZ: शाहीन अफरीदी के बुरे दिन शुरू, पहले छिनी कप्तानी अब न्यूजीलैंड सीरीज से पहले टीम से OUT - Republic Bharat
अपडेटेड 20:44 IST, April 19th 2024