पब्लिश्ड 10:11 IST, June 1st 2024
T20 वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट दुनिया में हड़कंप, इस तेज गेंदबाज ने 303 मैचों में की सट्टेबाजी; बैन
आप जानकर सोच में पड़ जाएंगे कि इस खिलाड़ी ने एक दो मैचों में नहीं बल्कि 303 मैचों में सट्टेबाजी की। इस तेज गेंदबाज ने खुद ही यह बात कुबूल कर ली है।
England Bowler Brydon Carse ban over betting: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के आगाज में अब चंद घंटे ही बचे हैं। 2 मई 2024 से अमेरिका में क्रिकेट के इस फटाफट फॉर्मेट का सबसे बड़ा रण शुरु होगा। लेकिन इससे पहले एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है। दरअसल, इंग्लैंड टीम के स्टार खिलाड़ी पर सट्टेबाजी के कारण बैन लगा दिया गया है।
आप जानकर सोच में पड़ जाएंगे कि इस खिलाड़ी ने एक दो मैचों में नहीं बल्कि 303 मैचों में सट्टेबाजी की। इस तेज गेंदबाज ने खुद ही यह बात कुबूल कर ली है। जी हां इंग्लैंड के गेंदबाज ब्रायडन कार्से (Brydon Carse) को 16 महीने की सजा सुनाई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्से इन 16 महीनों में वो 13 महीने के लिए सस्पेंड रहेंगे।
2023 वनडे वर्ल्डकप में इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे ब्रायडन कार्से
ब्रायडन कार्स ने 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था। इसके बाद से वो 14 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। वनडे में उन्होंने 15 विकेट तो टी20 में 4 विकेट चटकाए हैं। कार्स को इंग्लैंड ने 2023 की वनडे वर्ल्ड कप टीम में भी रखा था। जेम्स एंडरसन के रिटायरमेंट के बाद वो वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट में भी डेब्यू करने वाले थे।
कार्से ने कबूल किया जुर्म
कार्से ने खुद के ऊपर लगे सट्टेबाजी के आरोपों को स्वीकार कर लिया है, स्वतंत्र नियामक संस्था द्वारा की गई जांच में उन्होंने 2017 और 2019 के बीच विभिन्न क्रिकेट मैचों पर 303 मैचों में सट्टेबाजी कर ईसीबी जुआ नियम (ECB gambling regulations) का उल्लंघन किया।
हालांकि, यह भी बात जांच में सामने आई है कि उन्होंने उन मैचों में दांव नहीं लगाया जिनमें वे खेल रहे थे, लेकिन 'टेलीग्राफ' की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि उन्होंने डरहम के मैचों पर पैसा लगाया था।
इसे भी पढ़ें- VIDEO: दिल्ली मेट्रो के बाद मुंबई लोकल में अश्लीलता, भोजपुरी गाने पर युवती का 'डर्टी डांस' Viral
अपडेटेड 10:46 IST, June 1st 2024