sb.scorecardresearch

Published 22:00 IST, September 14th 2024

'रात को ज्यादा हो गई थी क्या', Mohammad Shami ने ऐसा क्या कर दिया कि फैंस इस कदर लेने लगे गए मजे

भारतीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपने डैशिंग लुक को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, लेकिन इस बीच उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है कि फैंस मजे लेने लगे हैं।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
fans funny reaction on indian cricketer mohammad shami post
मोहम्मद शमी के पोस्ट पर फैंस ने लिए मजे | Image: ICC

Mohammad Shami News: लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की वापसी को लेकर हर कोई बेताब है। शमी (Shami) ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में जिस तरह घातक गेंदबाजी की थी, फैंस दोबारा शमी (Shami)  का वो अंदाज देखना चाहते हैं।

भारतीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) 2023 वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) के बाद से ही भारत (India) के लिए नहीं खेले हैं। दरअसल शमी (Shami) चोटिल थे और इलाज कराने विदेश गए थे। मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने इसी साल फरवरी में लंदन (London) में एड़ी की सफल सर्जरी करवाई थी, जिसके बाद कुछ महीनों तक वो रेस्ट पर रहे और चोट से ठीक होने के बाद उन्होंने कुछ समय पहले प्रैक्टिस शुरू की थी और अब मैदान पर वापसी का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन इस बीच मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) अपने एक पोस्ट को लेकर काफी वायरल हो रहे हैं। 

शमी के पोस्ट पर फैंस क्यों ले रहे मजे? 

दरअसल मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 

फिर लेट, एयरपोर्ट मेरा अस्थाई घर बन गया है। 

शमी के इस पोस्ट पर फैंस उनके काफी मजे ले रहे हैं, जिसकी वजह फोटो में मोहम्मद शमी का लुक है। स्टार भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी यूं तो इन दिनों अपनी लुक की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में हेयर ट्रांसप्लांट कराया है, जिससे वो डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं, लेकिन इस फोटो में वो अपने लुक की वजह से ही ट्रोल होने लगे हैं। दरअसल इन तस्वीरों में शमी ने बड़ा अटपटा सा लुक दिया है। एक तस्वीर में तो वो सोते हुए भी नजर आ रहे हैं। ऐसे में फैंस मजे ले रहे हैं। एक फैन ने लिखा-

शमी भाई रात को ज्यादा हो गई थी क्या। 

फैंस तो छोड़िए मोहम्मद शमी के इस पोस्ट पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी मजे लिए हैं। सोन सूद ने शमी के इस पोस्ट पर फैंस के कमेंट पढ़कर लिखा- 

अबे भाई की टेंशन मत लो, वो ऐसे ही सोता है। 

शमी के पोस्ट पर सोनू सूद का रिएक्शन

शमी की वापसी पर अपडेट

मोहम्मद शमी की मैदान पर वापसी को लेकर अपडेट आया है। जानकारी के मुताबिक मोहम्मद शमी को चोट से पूरी तरह उबरने में समय लग सकता है। ऐसे में उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में खेलने की संभावना कम है। उम्मीद जताई जा रही है कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वापसी करेंगे। 

ये भी पढ़ें- कत्ल के केस में फरार ये स्टार बांग्लादेशी क्रिकेटर आ रहा भारत, खेलने की मिलेगी मंजूरी?

Updated 22:00 IST, September 14th 2024