sb.scorecardresearch

Published 16:21 IST, September 25th 2024

पाकिस्तान की बांग्लादेश ने ऐसे कराई थू-थू, टीम में होगा भारी फेरबदल; हेड कोच पर भी गिरेगी गाज

PAK के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने पाकिस्तान के वनडे और टी20 कोच के बारे में बड़ा एलान करते हुए कहा कि वे चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से अपने पद से हटा दिए जाएंगे।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Babar Azam and Gary Kirsten
Babar Azam and Gary Kirsten | Image: PCB

Pakistan Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तारे पिछले कुछ समय से गर्दिश में चल रहे हैं। इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट क्रिकेट में हार के बाद से टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले राउंड से ही बाहर हो गई थी। इसके बाद से पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी बांग्लादेश ने 2-0 से पाक टीम का सूपड़ा साफ कर दिया था।

पूरी दुनिया में पाकिस्तान टीम की इतनी थू-थू के बाद भी टीम के प्रदर्शन में कुछ खास सुधार दिख नहीं रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को पाकिस्तान का हेड कोच बनाया गया था जिनके मार्गदर्शन में टीम इंडिया ने 2011 का वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।

गैरी कर्स्टन को हेड कोच पद से हटाया जाएगा

इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने ये दावा किया है जल्द ही गैरी कर्स्टन को पाकिस्तान के हेड कोच पद से हटा दिया जाएगा। बासित अली ने कहा कि पाकिस्तान के वनडे और टी20 हेड कोच गैरी कर्स्टन को चैपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद उनके पद से हटा दिया जाएगा।

बासित अली ने किया दावा 

।53 साल के बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में अपने विचार शेयर करते हुए कहा कि यदि पाकिस्तान आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में शीर्ष चार में जगह बनाने में सफल रहा तो यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने कहा- गैरी कर्स्टन को बधाई। वे चैंपियंस ट्रॉफी तक टीम की कमान संभालेंगे। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उन्हें निकाल दिया जाएगा। मैं अभी कह रहा हूं कि वे टाटा, बाय बाय हो जाएंगे। पाकिस्तान के लिए टॉप चार में जगह बनाना बड़ी उपलब्धि होगी। वे पाकिस्तानी क्रिकेट की राजनीति में भी उतर आए हैं। वे सफल नहीं होंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली पाकिस्तान के लिए 90 के दशक में 19 टेस्ट के साथ 50 वनडे मैच खेल चुके हैं। अगले साल 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। हालांकि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं ये देखने वाली बात होगी।

बांग्लादेश से टेस्ट क्रिकेट में हार के बाद जहां एक ओर बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने BCCI की नकल करते हुए अपने खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खएलने को कहा। पाकिस्तान में चैंपियंस कप नाम का टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसमें पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं। अब देखना ये अहम होगा कि पाकिस्तान टीम घरेलू सीरीज खेलने के बाद भई अपने प्रदर्शन में सुधार कर पाती है या सिर्फ नकल ही करती रह जाएगी। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में करिश्मा करेंगे अश्विन, निशाने पर ये 6 बड़े रिकॉर्ड्स, 11 का जादुई आंकड़ा भी होगा पार! | Republic Bharat

Updated 16:21 IST, September 25th 2024