पब्लिश्ड 22:51 IST, September 1st 2024
जो रूट और एटकिंसन के शानदार खेल से इंग्लैंड ने श्रीलंका से टेस्ट सीरीज जीती
पहली पारी में शतक लगाने वाले गस एटकिंसन ने इसके बाद चांदीमल और कामिंदु मेंडिस (चार) को चलता कर इंग्लैंड की जीत लगभग पक्की कर दी।
इंग्लैंड ने गस एटकिंसन के पांच विकेट के दम पर तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को शनिवार को यहां 190 रन से शिकस्त देकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। जीत के लिए रिकॉर्ड 483 रन का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम मैच के चौथे दिन चाय के विश्राम के तुरंत बाद अपनी दूसरी पारी में 292 रन पर सिमट गयी। मैच की पहली पारी में शतक लगाने वाले एटकिंसन ने दूसरी पारी में 62 रन देकर पांच विकेट चटकाये। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने इस मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर टीम की बड़ी जीत की नींव रखी।
जीत के लिए विश्व-रिकॉर्ड 483 रन का पीछा करते हुए श्रीलंका ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 53 रन पर करने के बाद रात्रि प्रहरी प्रभात जयसूर्या (चार) का विकेट जल्दी ही गंवा दिया। वह क्रिस वोक्स की गेंद पर दूसरे स्लिप में लपके गये। करुणारत्ने और एंजेलो मैथ्यूज (36) ने इसके बाद 55 रन की साझेदारी कर पारी को संवारा।
करुणारत्ने ने लगाया 54वां अर्द्धशतक
करुणारत्ने टेस्ट में 54वीं बार अर्धशतक लगाने के बाद ओली स्टोन की उछाल लेती गेंद को संभालने में विफल रहे और गेंद उनके दस्तानों से टकराकर विकेटकीपर जैमी स्मिथ के हाथों में चली गयी। लंच के विश्राम के बाद मैथ्यूज संभल कर बल्लेबाजी की जबकि दिनेश चांदीमल (58) ने आक्रामक रूख अपनाया। शोएब बशीर ने दोनों के बीच 59 रन की साझेदारी को मैथ्यूज को आउट कर तोड़ा। मैथ्यूज कवर क्षेत्र में वोक्स को आसान कैच देकर पवेलियन लौटे।
एटकिंसन ने की शानदार गेंदबाजी
पहली पारी में शतक लगाने वाले गस एटकिंसन ने इसके बाद चांदीमल और कामिंदु मेंडिस (चार) को चलता कर इंग्लैंड की जीत लगभग पक्की कर दी। उन्होंने चाय के विश्राम के बाद कप्तान धनंजय डी सिल्वा की 50 रन की पारी को खत्म करने के साथ मिलन रत्नायके (43) के साथ आठवें विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी को तोड़ा। एटकिंसन ने इसके बाद रत्नायके को आउट कर पांचवीं सफलता हासिल की। इंग्लैंड के लिए वोक्स और स्टोन ने दो-दो विकेट लिये। इंग्लैंड ने पिछले सप्ताह मैनचेस्टर में सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से जीता था। सीरीज का तीसरा मैच शुक्रवार से द ओवल मैदान पर खेला जायेगा।
अपडेटेड 22:51 IST, September 1st 2024