sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:05 IST, January 24th 2025

IND vs ENG: कोलकाता में हार के बाद इंग्लैंड ने दूसरे टी20 के लिए किया टीम की प्लेइंग 11 का एलान, इस खिलाड़ी की हुई छुट्टी

इंग्लैंड को पहले टी20 मुकाबले में करारी मात मिली जिसके बाद से टीम ने चेन्नई मुकाबले से पहले अपनी टीम की प्लेइंग 11 का एलान किया और एक खिलाड़ी की छुट्टी कर दी।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
England announces Playing XI for 2nd T20 Match Brydon Carse comes in for Gus Atkinson
England announces Playing XI for 2nd T20 Match Brydon Carse comes in for Gus Atkinson | Image: BCCI.TV

India vs England: भारत और इंग्लैंड कते बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में 7 विकेट से जीत हासिल की। इसके बाद से टीम इंडिया के हौसले दूसरे टी20 मुकाबले को जीतने के लिए पूरी तरह से बुलंद हैं।

वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड टीम को पहले टी20 मुकाबले में करारी मात मिली जिसके बाद से टीम दूसरे टी20 में जीत हासिल करने के लिए पूरी जी जान लगा रही है। इसी के साथ इंग्लैंड टीम ने चेन्नई मुकाबले से पहले अपनी टीम की प्लेइंग 11 का एलान किया।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में किया गया बदलाव

इंग्लैंड ने दूसरे टी20 मैच के लिए प्लेइंग 11 में कुछ बदवाल किए। प्लेइंग इलेवन में गस एटकिंसन की जगह तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स को शामिल किया गया। बुधवार को कोलकाता में सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से करारी हार झेलने के बाद मेहमान टीम ने अपनी टीम में केवल एक बदलाव किया। विकेटकीपर जेमी स्मिथ को भी 12 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया है।

इंग्लैंड दूसरे टी20 मैच के लिए कुछ बदवाल भी किए हैं। प्लेइंग इलेवन में गस एटकिंसन की जगह तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स को शामिल किया गया है। बुधवार को कोलकाता में सीरीज के पहले मैच में सात विकेट से करारी हार झेलने के बाद मेहमान टीम ने अपनी टीम में केवल एक बदलाव किया। विकेटकीपर जेमी स्मिथ को भी 12 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया है, इंग्लैंड क्रिकेट ने एक्स पर यह जानकारी दी।

क्या टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में भी होगा बदलाव?

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई में खेला जाएगा। टीम इंडिया की परफॉर्मेंस को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम की प्लेइंग 11 में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।

दूसरे टी20 मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11

बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: चेन्नई मैच से पहले मोहम्मद शमी ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना, दूसरे टी20 की प्लेइंग 11 में मिलेगा मौका?

अपडेटेड 21:05 IST, January 24th 2025