Published 15:41 IST, December 22nd 2024
BREAKING: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, कई नए खिलाड़ियों को जगह
इंग्लैंड ने आगामी 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।
ICC Champions Trophy 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के बहुप्रतिक्षित टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का शेड्यूल अब तक जारी नहीं हो पाया है, लेकिन इस बीच इंग्लैंड (England) ने इस टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। जोस बटलर (Jos Buttler) की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने रविवार, 22 दिसंबर को अगले साल भारत दौरे के साथ-साथ 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए भी टीम का ऐलान किया है। ECB ने जनवरी 2025 में भारत दौरे के लिए जो टीम चुनी है, चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए भी उसी टीम का सिलेक्शन किया है।
जो रूट की हुई वापसी
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम में कई नए खिलाड़ियों को जगह दी है। इसमें जैमी ओवरटन, जैमी स्मिथ, शाकिब महमूद, ब्रायडन कार्स और जैकब बेथेल जैसे युवा खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं दिग्गज बल्लेबाज जो रूट की टीम वापसी हुई है, जिन्हें नवंबर 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के बाद पहली बार वनडे टीम में चुना गया है।
पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयनित इंग्लैंड की इस टीम की एक और बड़ी बात ये है कि टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम इसके हेड कोच होंगे। ब्रेंडन मैकुलम को भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की T20 सीरीज के लिए भी इंग्लैंड का हेड कोच बनाया गया है।
बेन स्टोक्स का सिलेक्शन क्यों नहीं?
वहीं सवाल ये है कि आखिर इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में क्यों नहीं चुना गया है। तो आपको बता दें कि बेन स्टोक्स के चयन पर विचार इसलिए नहीं किया गया, क्योंकि इस महीने की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई थी, जिसके बाद लगातार उनकी चोट का आकलन किया जा रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जैमी ओवरटन, जैमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टन, आदिल राशिद, जो रूट, शाकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।
ये भी पढ़ें- सचिन की एक नजर ने रातों-रात बदल डाली सुशीला मीणा की जिंदगी, डिप्टी CM ने खुद फोन कर दिया बड़ा तोहफा
Updated 16:15 IST, December 22nd 2024