sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:49 IST, September 1st 2024

ENG vs SL Test: रूट और एटकिंसन के शानदार खेल से इंग्लैंड ने श्रीलंका से टेस्ट श्रृंखला जीती

इंग्लैंड ने गस एटकिंसन के 5 विकेट के दम पर तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को 190 रन से शिकस्त देकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

Follow: Google News Icon
  • share
Joe Root and Alastair Cook
Joe Root and Alastair Cook | Image: Associated Press

ENG vs SL Test Series: इंग्लैंड ने गस एटकिंसन के पांच विकेट के दम पर तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को शनिवार को यहां 190 रन से शिकस्त देकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। जीत के लिए रिकॉर्ड 483 रन का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम मैच के चौथे दिन चाय के विश्राम के तुरंत बाद अपनी दूसरी पारी में 292 रन पर सिमट गयी।

मैच की पहली पारी में शतक लगाने वाले एटकिंसन ने दूसरी पारी में 62 रन देकर पांच विकेट चटकाये। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने इस मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर टीम की बड़ी जीत की नींव रखी। जीत के लिए विश्व-रिकॉर्ड 483 रन का पीछा करते हुए श्रीलंका ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 53 रन पर करने के बाद रात्रि प्रहरी प्रभात जयसूर्या (चार) का विकेट जल्दी ही गंवा दिया। वह क्रिस वोक्स की गेंद पर दूसरे स्लिप में लपके गये। करुणारत्ने और एंजेलो मैथ्यूज (36) ने इसके बाद 55 रन की साझेदारी कर पारी को संवारा।

करुणारत्ने टेस्ट में 54वीं बार अर्धशतक लगाने के बाद ओली स्टोन की उछाल लेती गेंद को संभालने में विफल रहे और गेंद उनके दस्तानों से टकराकर विकेटकीपर जैमी स्मिथ के हाथों में चली गयी। लंच के विश्राम के बाद मैथ्यूज संभल कर बल्लेबाजी की जबकि दिनेश चांदीमल (58) ने आक्रामक रूख अपनाया। शोएब बशीर ने दोनों के बीच 59 रन की साझेदारी को मैथ्यूज को आउट कर तोड़ा। मैथ्यूज कवर क्षेत्र में वोक्स को आसान कैच देकर पवेलियन लौटे।

पहली पारी में शतक लगाने वाले गस एटकिंसन ने इसके बाद चांदीमल और कामिंदु मेंडिस (चार) को चलता कर इंग्लैंड की जीत लगभग पक्की कर दी।उन्होंने चाय के विश्राम के बाद कप्तान धनंजय डी सिल्वा की 50 रन की पारी को खत्म करने के साथ मिलन रत्नायके (43) के साथ आठवें विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी को तोड़ा।

एटकिंसन ने इसके बाद रत्नायके को आउट कर पांचवीं सफलता हासिल की। इंग्लैंड के लिए वोक्स और स्टोन ने दो-दो विकेट लिये। इंग्लैंड ने पिछले सप्ताह मैनचेस्टर में श्रृंखला का पहला मैच पांच विकेट से जीता था। श्रृंखला का तीसरा मैच शुक्रवार से द ओवल मैदान पर खेला जायेगा।

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या की दिवानी हैं ये हॉट बॉलीवुड एक्ट्रेस, अपने लुक्स से फैंस को किया घायल, देखें PHOTOS | Republic Bharat

अपडेटेड 23:49 IST, September 1st 2024