sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:00 IST, September 8th 2024

ENG vs SL 3rd Test Match: इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 62 रन की बढ़त हासिल की

श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल बारिश की वजह से प्रभावित होने के बावजूद 62 रनों की बढ़त बनाई।

Follow: Google News Icon
  • share
Josh Hull
Josh Hull | Image: X

ENG vs SL Test Series: इंग्लैंड ने ओवल में तीसरे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन बारिश से प्रभावित सुबह के सत्र में पदार्पण कर रहे जोश हुल की मदद से श्रीलंका के पुछल्ले बल्लेबाजों को जल्दी आउट करने के बाद दूसरी पारी में 62 रन की बढ़त हासिल कर ली।

पर श्रीलंका ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के दो बड़े विकेट बेन डकेट और ओली पोप के रूप में झटके जिन्होंने पहली पारी में बड़े स्कोर बनाये थे। इससे लंच तक इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 35 रन हो गया। डैन लारेंस 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

श्रीलंका ने सुबह पांच विकेट पर 211 रन से खेलना शुरू किया लेकिन पूरी टीम 263 रन पर सिमट गई। हुल ने कप्तान धनंजय डिसिल्वा (69 रन) और विश्वा फर्नांडो (शून्य) को आउट कर अपने पहले टेस्ट मैच में 53 रन देकर तीन विकेट झटके। कामिंडु मेंडिस 64 रन पर आउट हुए और ओली स्टोन ने मिलन रत्नायके (07) को आउट किया।

इंग्लैंड ने दूसरी पारी में असिथा फर्नांडो ने बेन डकेट को तीसरे ओवर में सात रन पर आउट कर दिया। पहली पारी के शतकवीर पोप फिर लाहिरू कुमारा की गेंद पर बोल्ड हो गये।

ये भी पढ़ें- विनेश फोगाट को सबसे ज्यादा इस खाने से है प्यार, मां ने खोला राज, कहा- 'मेरी बेटी चैंपियन है' | Republic Bharat

अपडेटेड 21:00 IST, September 8th 2024