sb.scorecardresearch

Published 17:55 IST, October 10th 2024

जो रूट का कैच छोड़ अब बाबर बन गए 'गड्ढा'! PAK फैंस बोले- न बैटिंग आती है न बॉलिंग अब मैदान भी छोड़ो

बाबर आजम का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय से शांत दिख रहा है। बल्ले के साथ-साथ अब ऐसा लग रहा है कि बाबर फील्डिंग लायक भी नहीं रह गए हैं।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Babar Azam Catch Drop
Babar Azam Catch Drop | Image: X Screengrab (FanCode)

ENG vs PAK: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां इंग्लैंड के बल्लेबाज अपने बल्ले से आग उगलते हुए पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर रहे हैं।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट और हैरी ब्रूक ने टेस्ट मैच के चौथे दिन शानदार पारी खेलते हुए कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए।  पाकिस्तान के 556 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने 823/7 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इसमें जो रूट और हैरी ब्रूक का योगदान अहम रहा। जो रूट ने 262 रन की पारी खेली। वहीं, हैरी ब्रूक ने तिहरा शतक लगाया और 317 रन बनाए। इस मैच के चौथे दिन पाकिस्तान के बाबर आजम की खूब किरकरी हो गई।

बाबर आजम ने छोड़ा जो रूट का आसान कैच

बाबर आजम का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय से शांत दिख रहा है। बल्ले के साथ-साथ अब ऐसा लग रहा है कि बाबर फील्डिंग लायक भी नहीं रह गए हैं। वैसे पाकिस्तान की फील्डिंग का खस्ता हाल जगजाहिर है। मैच के चौथे दिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम की जमकर किरकिरी हुई है। क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट का एक आसान कैच छोड़ दिया था, उस समय अगर रूट का विकेट गिर जाता तो पाकिस्तान मैच में वापसी कर सकता था।

बाबर आजम पर भड़के फैंस 

बाबर आजम की इस गलती की वजह से पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ। जो रूट ने अपने शतक को दोहरे शतक में बदला। ये घटना मैच के चौथे दिन हुई, जब जो रूट 186 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। नसीम शाह के ओवर में रूट ने पुल शॉट खेला लेकिन गेंद उनके बल्ले पर सही से लगी नहीं और सीधे मिड विकेट पर खड़े बाबर आजम के हाथ में गई। बाबर आजम को एक आसान कैच मिला था लेकिन बाबर आजम से गलती हुई और कैच ड्रॉप हुआ। बाबर से कैच छूटने पर नसीम शाह ने निराशा जाहिर की।

बाबर आजम की इस गलती का जो रूट ने पूरा फायदा उठाया और पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा। इस कैच को छोड़ने के बाद बाबर आजम सोशल मीडिया फैंस के निशाने पर आ गए और उनकी जमकर ट्रोलिंग हुई। जो रूट इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने इस मैच में 250 से अधिक रनों की पारी खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 20 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। रूट के टेस्ट करियर का यह छठा दोहरा शतक है और वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 

ये भी पढ़ें- एक पारी और 1379 रन... गेंदबाजों के लिए 'कब्रिस्तान' बना मुल्तान, दुनियाभर में बेइज्जत हुआ पाकिस्तान! | Republic Bharat
 

Updated 17:55 IST, October 10th 2024