sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:03 IST, September 2nd 2024

महिला DPL के उद्घाटन मैच में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को हराया

मेंस के बाद अब दिल्ली में महिला DPL का भी आगाज हुआ है, जिसका सोमवार को पहला मैच खेला गया, जिसमें ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने साउथ दिल्ली सुपरस्ट पर जीत हासिल की।

Follow: Google News Icon
  • share
मेंस के बाद अब दिल्ली में महिला DPL का भी आगाज हुआ है, जिसका सोमवार को पहला मैच खेला गया, जिसमें ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने साउथ दिल्ली सुपरस्ट पर जीत हासिल की।
महिला DPL के पहले मैच में ईस्ट दिल्ली राइडर्स की जीत | Image: DPL

Womens DPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर दिल्ली में खेले जा रहे दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) T20 टूर्नामेंट का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। आए दिन फैंस को रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। मेंस के बाद वुमेंस DPL का भी आगाज हो गया है। 

महिला दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) का सोमवार को पहला यानि उद्घाटन मैच खेला गया, जिसमें ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स पर 11 रनों से जीत हासिल की। प्रतिका रावल की 38 गेंद में 41 रन की पारी के दम पर राइडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 114 रन बनाये। इसके जवाब में सुपरस्टार्स की टीम छह विकेट पर 103 रन ही बना सकी।

राइडर्स के लिए साची ने हरफनमौला प्रदर्शन किया। उन्होंने बल्ले से 20 रन का योगदान देने के साथ प्रतिका के साथ 50 रन की साझेदारी की और फिर दो विकेट भी चटकाये। मधु ने भी टीम के लिए दो विकेट लिये।

सुपरस्टार्स के लिए मेधावी बिधूरिंग ने 20 रन देकर तीन विकेट चटकाये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए रिया सोनी (32) और भारत ए की खिलाड़ी श्वेता सहरावत (25) ने संघर्ष किया लेकिन टीम आखिरी ओवर में जरूरी रन रेट के बढ़ने के बाद दबाव में आ गयी।

ये भी पढ़ें- 'मैंने बाबर से कहा था, लेकिन उसने...', PCB के पूर्व चीफ के इस खुलासे से पाकिस्तान में मच जाएगी खलबली

अपडेटेड 23:03 IST, September 2nd 2024