पब्लिश्ड 08:45 IST, September 1st 2024
CSK को 4 बार चैंपियन बनाने वाले महान खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास, कब खेलेंगे आखिरी मैच?
Dwayne Bravo: चेन्नई सुपर किंग्स को 4 बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने T20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
Dwayne Bravo Retirement: आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 4 बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने T20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। शनिवार को दिग्गज खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। ड्वेन ब्रावो CSK की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 40 साल के ब्रावो पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से रिटायरमेंट ले चुके हैं, लेकिन अब उन्होंने पूरी तरह से टी20 क्रिकेट को छोड़ने का फैसला किया है।
ड्वेन ब्रावो ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि वो कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में अपना आखिरी प्रोफेशनल टी20 टूर्नामेंट खेलेंगे। CPL 2024 में ड्वेन ब्रावो ट्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं। टूर्नामेंट में हुए ओपनिंग मैच के बाद उन्होंने ये ऐलान कर सबको चौंका दिया। टी20 की बात करें तो ब्रावो की गिनती दुनिया के महान खिलाड़ियों में होती है। क्रिकेट मैदान के बाहर भी उनकी एक अलग पहचान है। ब्रावो अपनी सिंगिंग और डांसिंग स्किल से भी फैंस का दिल जीत चुके हैं।
ब्रावो ने T20 क्रिकेट से लिया संन्यास
वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, यह एक शानदार यात्रा रही। आज मैं CPL से संन्यास का ऐलान कर रहा हूं। यह मेरा आखिरी सीजन होगा और मैं अपने कैरेबियाई लोगों के सामने अपना अंतिम पेशेवर टूर्नामेंट खेलने के लिए उत्सुक हूं। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के साथ ही CPL में मेरा सफर शुरू हुआ था और इन्हीं के साथ खत्म होगा।
ड्वेन ब्रावो के नाम है वर्ल्ड रिकॉर्ड
बता दें कि ड्वेन ब्रावो के नाम टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने इस फॉर्मेट में अब तक 630 विकेट चटकाए हैं। उनके पीछे अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान हैं जिन्होंने टी20 में 613 विकेट झटके हैं। ड्वेन ब्रावो भारत के पूर्व महान कप्तान एमएस धोनी के काफी करीबी माने जाते हैं। CSK को चार बार चैंपियन बनाने में ब्रावो का अहम योगदान रहा है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 127 पारियों में 154 विकेट लिए हैं। दिग्गज खिलाड़ी अब CSK के बॉलिंग कोच की भूमिका निभा रहे हैं।
अपडेटेड 08:45 IST, September 1st 2024