पब्लिश्ड 18:14 IST, September 5th 2024
Duleep Trophy: सरफराज खान के छोटे भाई ने काटा बवाल, पंत-यशस्वी ने किया निराश, जानें पहले दिन का हाल
19 साल के मुशीर खान ने भारत-बी टीम की ओर से खेलते हुए 205 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से शानदार सेंचुरी जमाई। वे पहली बार दलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं।
Musheer Khan Century: भारत के घरेलू टेस्ट क्रिकेट टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) की शुरुआत हो चुकी है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत की ए और बी टीम के बीच पहला मुकाबला खेला जा रहा है। बी टीम की ओर से जहां बड़े-बड़े स्टार बल्लेबाज फेल दिखाई दिए तो वहीं सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) ने शानदार शतक ठोककर बवाल काट दिया है।
19 साल के मुशीर खान ने भारत-बी टीम की ओर से खेलते हुए 205 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से शानदार सेंचुरी जमाई। इस दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में ये उनके बल्ले से निकलने वाला पहला शतक था और प्रथम श्रेणी क्रिकेट का तीसरा शतक रहा।
Duleep Trophy: मुशीर खान ने जड़ा शतक
ये पहला मौका है कि मुशीर खान दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में खेल रहे हैं। शतक पूरा होने के बाद से मुशीर खान जोश से भरपूर दिखाई दिए। उन्होंने हेलमेट उतारकर और बल्ला ऊपर करके शतक का जश्न मनाया। मुशीर अभी सिर्फ 19 साल के हैं लेकिन जिस तरह से वे बल्ले से खूबसूरत शॉट्स खेलते हैं, हर कोई उनकी बल्लेबाजी का मुरीद हो जाता है। दलीप ट्रॉफी में उनके बड़े भाई सरफराज खान का बल्ला तो खामोश दिखा पर मुशीर के शतक पर वे (सरफराज खान) अपनी खुशी रोक नहीं पाए। सोशल मीडिया पर सरफराज खान का रिएक्शन भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
मुश्किल वक्त में टीम का सहारा बनें मुशीर खान
मुशीर खान ने उस समय शतक लगाया जब इंडिया बी टीम 94 रन पर सात विकेट गंवा चुकी थी। उन्होंने मुश्किल समय में यह पारी खेली। मुशीर ने जब अपना शतक पूरा किया, उसके बाद उनके बड़े भाई सरफराज ने ड्रेसिंग रूम में खड़े होकर दोनों हाथों को उपर उठाकर जश्न मनाया। सरफराज का आक्रामक सेलिब्रेशन देखने लायक थी।
मुशीर खान का क्रिकेट करियर
कुरला में जन्मे मुशीर खान एक ऑलराउंडर हैं और वे बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी टीम के लिए योगदान देते हैं। मुशीर खान ने अब तक 6 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और उनकी 10 पारियों में 529 रन बनाए हैं। दोहरा शतक भी वे इस फॉर्मेट में जड़ चुके हैं।
दलीप ट्रॉफी में पहले दिन का हाल
इंडिया-ए बनाम इंडिया-बी मैच की बात करें तो दोनों टीमें बैंगलोग के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने है। इंडिया-ए के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया-बी को पहला झटका 33 रनों के स्कोर पर लगा। जब अभिमन्यु ईश्वरन 42 गेंदों पर 13 रन बनाकर चलते बने। यशस्वी जायसवाल ने 59 गेंदों पर 30 रन बनाए। सरफराज खान महज 9 रनों का योगदान दे सके। जबकि ऋषभ पंत 7 रन बनाकर चलते बने। इसके अलावा नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और साईं किशोर जैसे बल्लेबाज अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।
अपडेटेड 18:14 IST, September 5th 2024