sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:19 IST, September 7th 2024

Duleep Trophy: पंत के अर्धशतक और सरफराज की आक्रामक पारी से भारत बी को 240 रन की बढ़त

भारत बी ने ऋषभ पंत के अर्धशतक और सरफराज खान की आक्रामक पारी की बदौलत शनिवार को दिलीप ट्रॉफी मैच के तीसरे दिन भारत ए के खिलाफ 240 रनों की बढ़त ले ली।

Follow: Google News Icon
  • share
duleep trophy rishabh pant half century and sarfaraz khan aggressive innings india b lead 240 runs
पंत और सरफराज की दमदार पारी | Image: PTI

Duleep Trophy 2024: भारत बी ने ऋषभ पंत के अर्धशतक और सरफराज खान की आक्रामकता की बदौलत शनिवार को यहां दलीप ट्रॉफी मैच के तीसरे दिन भारत ए के तेज गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए छह विकेट पर 150 रन का स्कोर खड़ा किया।

भारत बी ने भारत ए को पहली पारी में 231 रन पर आउट करने के बाद 90 रन की बढ़त हासिल की। अब उसकी कुल बढ़त 240 रन की हो गई है और स्टंप तक वाशिंगटन सुंदर छह रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

पंत ने 47 गेंद में नौ चौके और दो छक्के से 61 रन बनाये।

तेज गेंदबाज खलील अहमद (56 रन देकर दो विकेट) और आकाश दीप (36 रन देकर दो विकेट) ने मिलकर भारत बी के आठ ओवर के अंदर 22 रन पर तीन विकेट झटक लिये थे जिस समय उसकी कुल बढ़त 132 रन थी।

कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन और पहली पारी के शतकवीर मुशीर खान (शून्य) आकाश दीप का शिकार बने। यशस्वी जायसवाल को अहमद ने आउट किया। ये तीनों कैच विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने लिए। चाय तक भारत बी का स्कोर तीन विकेट पर 33 रन था।

पर पंत और सरफराज (46 रन, 36 गेंद, 7 चौके, एक छक्का) ने मिलकर अच्छी साझेदारी कर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। दोनों ने गेंदबाजों का डटकर सामना किया। नौ ओवरों में दोनों ने 72 रन जोड़े।

सरफराज इसके बाद आवेश खान का शिकार हो गए।

पंत ने दूसरे छोर पर तेजी से रन जुटाते हुए 34 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कुलदीप यादव की गेंद पर छक्का लगाने के बाद एक रन लेकर 50 रन बनाये।

पर तनुश कोटियान ने पंत की पारी समाप्त की।

इससे पहले तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने 60 रन और मुकेश कुमार ने 62 रन देकर तीन तीन विकेट झटके, जिससे सुबह दो विकेट पर 134 रन पर खेलने उतरी भारत ए की टीम 231 रन पर सिमट गई।

केएल राहुल (37) और रियान पराग (30) ने तीसरे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी निभाई। शिवम दुबे ने 20 रन बनाये।

पहले सत्र में टीम ने 27 ओवर में पांच विकेट खोकर 74 रन बनाए। मुंबई के निचले क्रम के बल्लेबाज कोटियान ने 32 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की। लेकिन स्पिनर साई किशोर की गेंद पर पवेलियन लौट गये।

ये भी पढ़ें- 'वो रात के 2 बजे तक…', Dhoni पर दिग्गज क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा; जान माही के लिए बढ़ जाएगी इज्जत

अपडेटेड 22:19 IST, September 7th 2024