पब्लिश्ड 12:37 IST, October 12th 2024
सिर पर टोपी, हाथ में डंडा... पुलिस की वर्दी में DSP मोहम्मद सिराज का पहला लुक आया सामने; PHOTO
स्टार भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज अब DSP बन गए हैं और उनका पुलिस की वर्दी में पहला लुक भी सामने आ गया है।
Cricket News: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल तेलंगाना सरकार (Telangana Govt) की ओर से उन्हें राज्य में DSP बनाया गया है।
तेलंगाना पुलिस (Telangana Police) के DGP ने कल शुक्रवार को मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को अपॉइंटमेट लेटर सौंपा था और आज सिराज (Siraj) ने आधिकारिक तौर पर ड्यूटी ज्वॉइन कर ली है। टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज सिराज (Siraj) अब DSP बन गए हैं और पुलिस की वर्दी में उनका पहला लुक भी सामने आ गया है।
इस फोटो में आप देख सकते हैं कि सिराज (Siraj) सिर पर पुलिस की टोपी और हाथ में डंडा लिए खड़े हैं। सिराज ने आज से अपनी ड्यूटी ज्वॉइन कर ली है। वो अब टीम इंडिया (Team India) के साथ-साथ खाकी वर्दी में भी नजर आएंगे।
T20 वर्ल्ड कप जीत के बाद सरकार का तोहफा
बता दें तेलंगाना सरकार, खासतौर पर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने 2024 T20 वर्ल्ड कप जीत के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को सरकारी जमीन के साथ-साथ नौकरी देने का ऐलान किया था। सरकार ने उन्हें DSP बनाने का ऐलान किया था, जो शुक्रवार को पूरा किया गया। तेलंगाना के DGP जितेंद्र सिंह शुक्रवार को अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मोहम्मद सिराज से मिले थे और उन्हें अपॉइंटमेंट लेटर सौंपा था।
सिराज (Siraj) ने T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद एक बार फिर से अपने परिवार का सीना गर्व से चौड़ा किया है, क्योंकि वो अब सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम ही नहीं, बल्कि खाकी वर्दी भी पहनेंगे। सिराज के संघर्ष की कहानी काफी मुश्किल रही है। कहते हैं कि उनके पिता ने घर खर्च और अपने बच्चों को पालने-पोसने के लिए एक वक्त पर ऑटो रिक्शा चलाया, लेकिन आज उनके बेटे ने DSP बनकर परिवार का नाम एक बार फिर से रोशन किया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले तेलंगाना सरकार की ओर से मोहम्मद सिराज को ये एक बहुत बड़ा तोहफा है, हालांकि सिराज से पहले कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं, जो पुलिस की वर्दी में देश के लिए सेवा कर रहे हैं।
सिराज ने CM रेड्डी का जताया आभार
मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने पद संभालने के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का आभार जताया। बता दें कि सिराज (Siraj) टीम इंडिया (Team India) के लिए कई बड़े मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्हें देश के लिए सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए ही ये सम्मान दिया गया है। 2024 T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भी सिराज के प्रदर्शन की तारीफ हुई थी। भारत के T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद तेलंगाना सरकार ने सिराज को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया था।
अपडेटेड 12:54 IST, October 12th 2024