sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 00:00 IST, September 5th 2024

द्रविड़, कुंबले, श्रीनाथ ने एनसीए में मैच रैफरी सेमिनार को संबोधित किया

भारत के पूर्व कप्तान और मुख्य कोच अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में आयोजित एक सेमिनार में मैच रैफरी को संबोधित किया

Follow: Google News Icon
  • share
Anil Kumble And Rahul Dravid Cast Vote
पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर्स राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले ने डाला वोट | Image: X@anilkumble1074/ANI

Cricket News: भारत के पूर्व कप्तान और मुख्य कोच अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ ने बुधवार को यहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में आयोजित एक सेमिनार में मैच रैफरी को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने मैदान पर खेल के प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच बनने जा रहे द्रविड़ और कुंबले के अलावा आईसीसी मैच रैफरी और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ, एलीट पैनल के अंपायर नितिन मेनन और एनसीए के शिक्षा प्रमुख सुजीत सोमसुंदर ने प्रतिभागियों के साथ अपने विचार साझा किए।

अनुभवी मनु नय्यर सहित कई घरेलू मैच रैफरी इस सत्र में शामिल हुए और विभिन्न बिंदुओं पर विचारों का आदान-प्रदान और विचार-विमर्श किया। 2006 से मैच रैफरी के रूप में काम कर रहे श्रीनाथ और नितिन ने हाल में टी20 विश्व कप में अधिकारी की भूमिका निभाई थी और उन्होंने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के अपने अनुभव साझा किए।

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज श्रीनाथ उन चंद रैफरी में से एक हैं जिन्होंने 250 से अधिक एकदिवसीय मैचों में अंपायरिंग की है। श्रीनाथ और नितिन दोनों को इस साल की शुरुआत में आईसीसी के रैफरी और अंपायरों के एलीट पैनल में बरकरार रखा गया था।

ये भी पढ़ें- PAK vs BAN: बांग्लादेश से हारकर मुंह दिखाने लायक नहीं रहा पाकिस्तान,रिकॉर्ड देख हाय तौबा करेंगे फैंस | Republic Bharat

अपडेटेड 00:00 IST, September 5th 2024