sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 08:55 IST, January 3rd 2025

जमीन से गेंद उठाकर आउट मांगने लगे स्मिथ, सिडनी में कोहली के साथ 'कांड', कैसे हुआ 'बेईमानी' का पर्दाफाश?

India vs Australia: रीप्ले में पता चला कि गेंद स्मिथ के हाथ में आने के बाद जमीन से टच हुई है और उसके बाद दूसरे फील्डर ने उसे लपका है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
dramatic virat kohli first ball steve smith claim catch
बाल-बाल बचे विराट कोहली | Image: X Screengrab (Source: @ayodhyanagri4)

IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का 5वां टेस्ट जारी है। खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा ने इस मैच में आराम करने का फैसला किया और टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह को मिली। सिडनी टेस्ट में बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनके इस निर्णय पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पानी फेर दिया और भारत ने महज 17 रन पर दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद क्रीज पर उतरे विराट कोहली और पहली गेंद पर ही उनकी सासें अटक गई।

स्कॉट बोलैंड की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद के साथ विराट कोहली ने छेड़खानी की और बॉल स्लिप के दिशा में गई जहां स्टीव स्मिथ ने कैच लिया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जश्न मनाने लगे और कोहली के साथ-साथ करोड़ों भारतीय फैंस को बड़ा झटका लगा। स्टेडियम में मौजूद विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा के चहरे का रंग भी उतर गया। हालांकि, अंपायर ने इस कैच को थर्ड अंपायर के पास रेफर किया और उसके बाद जो हुआ उससे स्मिथ के कैच का पर्दाफाश हो गया।

रीप्ले में पता चला कि गेंद स्मिथ के हाथ में आने के बाद जमीन से टच हुई है और उसके बाद दूसरे फील्डर ने उसे लपका है। थर्ड अंपायर ने निर्णय लेने से पहले पूरा वक्त लिया और फिर विराट कोहली को नॉट आउट करार दिया।

बाल-बाल बचे विराट कोहली

17 रन पर दो विकेट गिरने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरे। पहली ही गेंद पर उन्होंने वही कहानी दोहराई, जो वो इस सीरीज में बार-बार कर रहे हैं। ऑफ स्टंप की बाहर जाती गेंद पर उन्होंने बल्ला लगाया और गेंद स्लिप के दिशा में गई। स्मिथ ने नीचे जाती गेंद को शानदार तरह से पकड़ा और फिर उसे ऊपर की तरफ फेंका। फिर तीसरे स्लिप में खड़े फील्डर ने कैच पूरा किया। पहली नजर में लगा कि कोहली आउट हैं, लेकिन थर्ड अंपायर ने जब 2-3 रीप्ले देखा तो पता लगा कि गेंद जमीन से टच होने के बाद ऊपर उछली। आखिरकार थर्ड अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया और विराट कोहली ने राहत की सांस ली।

आदत से बाज नहीं आ रहे विराट कोहली

सिडनी टेस्ट की पहली पारी में किस्मत ने जरूर विराट कोहली का साथ दिया, लेकिन जब बल्लेबाज खुद ही लापरवाही करने को बेताब हो तो किस्मत ज्यादा साथ नहीं देती। 69 गेंदों तक धैर्य दिखाने के बाद विराट कोहली ने एक बार फिर ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद को छेड़ा और तीसरे स्लिप में खड़े वेबस्टर ने कोई गलती नहीं की। विराट कोहली 17 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड का शिकार बने। खबर लिखे जाने तक भारत ने सिडनी टेस्ट के पहले दिन 4 विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए हैं। क्रीज पर ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा डटे हैं। 

इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा को गंभीर ने किया बाहर या मिला आराम? कप्तान बुमराह ने बता दिया ड्रेसिंग रूम का अनसुना सच

अपडेटेड 08:55 IST, January 3rd 2025