पब्लिश्ड 19:03 IST, January 9th 2025
इधर चहल संग तलाक की खबरें, उधर श्रेयस अय्यर से वीडियो कॉल पर बात? धनश्री की वायरल फोटो पर मचा हंगामा
Dhanashree Verma-Shreyas Iyer: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की अफवाहें इन दिनों जोरों पर हैं। इस बीच, धनश्री और श्रेयस अय्यर की एक फोटो सामने आई है।
Dhanashree Verma-Shreyas Iyer: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अफवाहें हैं कि वो अपनी कोरियोग्राफर पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक ले रहे हैं। जैसे ही तलाक की खबरें मीडिया में सामने आईं, लोगों ने धनश्री को बुरी तरह घेरना शुरू कर दिया। इस बीच, श्रेयस अय्यर संग उनकी एक फोटो भी तेजी से वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर हाल ही में एक क्लिप वायरल हो गई थी जिसमें श्रेयस अय्यर और धनश्री वर्मा को वीडियो कॉल पर बात करते देखा जा सकता है। इसके कुछ स्क्रीनशॉट भी काफी लाइमलाइट बटोर रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि चहल संग तलाक की गपशप के बीच कोरियोग्राफर ने अय्यर को वीडियो कॉल किया था।
तलाक की अफवाहों के बीच धनश्री ने किया श्रेयस अय्यर को कॉल?
जबसे चहल के तलाक की अफवाहें शुरू हुई हैं, तबसे ही नेटिजंस ने धनश्री की कैरेक्टर-शेमिंग शुरू कर दी है और आए दिन उनका नाम किसी तीसरे इंसान के साथ जोड़ रहे हैं। महीनों पहले कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर के साथ वायरल हुई उनकी फोटो फिर से वायरल होने लगी थी। और अब धनश्री के अय्यर को फेस टाइम करने की फोटो सामने आई है। हालांकि, हम आपको बता दें कि ये फोटो नकली है। ये देखकर लग रहा है कि ये AI की मदद से बनाई गई है।
धनश्री ने चहल संग तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
धनश्री वर्मा ने इंस्टा स्टोरी पर इस पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ी और बताया कि पिछले कुछ दिन उनके और उनके परिवार के लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं। एक्ट्रेस ने लिखा कि इसमें सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात ये थी कि कैसे ‘फेसलेस ट्रोल्स बिना फैक्ट चेक लिए आधारहीन चीजें लिख रहे थे और उनकी प्रतिष्ठा और कैरेक्टर को तार तार करते हुए नफरत फैला रहे थे’।
धनश्री ने लिखा कि “मैंने सालों की मेहनत से अपना नाम और इज्जत कमाई है। मेरी चुप्पी मेरी कमजोरी नहीं, मेरी ताकत की निशानी है। जहां नफरत ऑनलाइन इतनी आसानी से फैल जाती है, वहीं दूसरों को ऊपर उठाने के लिए काफी हिम्मत और दया चाहिए होती है”। कोरियोग्राफर ने लिखा कि वो अपने आदर्शों को साथ रखते हुए सच के साथ आगे बढ़ना चाहती हैं। उन्होंने लिखा कि सच्चाई को किसी सफाई की जरूरत नहीं होती।
ये भी पढे़ंः चहल संग तलाक की अफवाहों पर धनश्री ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच! कैरेक्टर-शेमिंग करने वालों को लगाई लताड़
अपडेटेड 19:03 IST, January 9th 2025