पब्लिश्ड 13:23 IST, September 2nd 2024
कृष्ण भक्त क्रिकेटर ने पाक में रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट के 147 सालों में पहली बार किया ये कारनामा
लिटन दास ने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सातवें विकेट के लिए मेंहदी हसन के साथ 165 रनों की शानदार साझेदारी कर अपनी टीम को संकट से उबार लिया।
Pakistan vs Bangladesh Test: बांग्लादेश में भले ही राजनीतिक स्थितियां प्रतिकूल हों लेकिन पाकिस्तान दौर पर गई उनकी क्रिकेट टीम ने धूम मचा रखी है। टीम के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज लिटन दास ने दूसरे टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर न सिर्फ अपनी टीम की टेस्ट मैच पर पकड़ बनाई बल्कि टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में अपना नाम शीर्ष पर लिख दिया। इस मैच में लिटन दास ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो टेस्ट क्रिकेट के 147 साल में अब तक कोई भी नहीं कर पाया था।
पाकिस्तान के रावलपिंडी में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पकड़ बना ली है। इसके पहले मेहमान टीम पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त पर है। इस टेस्ट मैच में मेजबान टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 274 रन बनाए। इसके जवाब में मेहमान टीम ने अपनी पहली पारी में महज 26 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। इसमें से शादमान इस्लाम (10 रन) छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया था।
कृष्ण भक्त लिटन दास ने खेली जोरदार पारी
महज 26 रन पर 6 विकेट गंवा देने के बाद ऐसा लगने लगा था कि मेजबान टीम इस टेस्ट मैच को आसानी से जीतकर सीरीज बराबर कर लेगी, लेकिन आगे की कहानी से कौन वाकिफ था। बांग्लादेश के विकेट कीपर बल्लेबाज लिटन दास ने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सातवें विकेट के लिए मेंहदी हसन के साथ 165 रनों की शानदार साझेदारी कर अपनी टीम को संकट से उबार लिया। मेंहदी हसन ने 124 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेली। वहीं लिटन दास ने 228 गेंदों का सामना कर 4 छक्कों और 13 चौकों की मदद से 138 रनों की जोरदार पारी खेली और मुकाबले में अपनी टीम की वापसी करवाई। खुद को कृष्ण भक्त बताने वाले बांग्लादेश की टीम में हिन्दू क्रिकेटर लिटन दास ने इस पारी के साथ टेस्ट क्रिकेट के 147 सालों के इतिहास में खुद को शीर्ष पर दर्ज करवा लिया। कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के बायो में खुद को कृष्ण भक्त लिखा है।
147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बने पहले खिलाड़ी
लिटन दास ने इस मुकाबले में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तब शतक जमाया है जब उनकी टीम महज 26 रनों पर 6 विकेट गंवा चुकी थी। ये पहला मौका नहीं था जब लिटन दास ने ऐसी विकट परिस्थिति से अपनी टीम के लिए शतक लगाकर उसे संकट से उबारा हो। वो इसके पहले ऐसा दो बार और कर चुके थे जब उनकी टीम का कुल स्कोर 50 रन भी नहीं पहुंचा था और टीम 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी तब उन्होंने शतक लगाकर अपनी टीम को संकट से उबारा था। इस तरह से ये तीसरा मौका था जब उन्होंने इस परिस्थिति में शतक बनाया हो। इसके साथ ही वो दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए जिसने टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में ऐसा कारनाम कर दिखाया हो।
अपडेटेड 13:23 IST, September 2nd 2024