पब्लिश्ड 13:14 IST, January 12th 2025
New BCCI Secretary: देवजीत सैकिया बने BCCI के कार्यवाहक सचिव, जय शाह की जगह लेंगे
देवजीत सैकिया (Devajit Saikia) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का नया सचिव बनाया गया है। अब वो जय शाह की जगह कार्यभार संभालेंगे।
Devajit Saikia Become New BCCI Secretary: देवजीत सैकिया (Devajit Saikia) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का नया सचिव बनाया गया है। वो बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव बनाए गए हैं। उन्हें बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने अपनी संवैधानिक शक्तियों के दम पर कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया है। वो अब जय शाह की जगह लेंगे। असम के रहने वाले देवजीत सैकिया प्रथम श्रेणी के क्रिकेटर रह चुके हैं। अब वो जय शाह की जगह बीसीसीआई के सचिव का कार्यभार संभालेंगे।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज (Former Wicket Keeper Batsman in First Cricket) रहे देवजीत सैकिया (Devajit Saikia) इस पद के लिए नामांकन करने वाले अकेले उम्मीदवार थे। सैकिया को सचिव चुनने का फैसला बीसीसीआई की विशेष आम बैठक (SGM) के दौरान हुआ। वह निर्विरोध कार्यवाहक बीसीसीआई के सचिव बनाए गए हैं। सैकिया को बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने अपनी संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए बीसीसीआई का कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया है।
जय शाह के बाद सैकिया को दी गई ये जिम्मेदारी
जय शाह ने अभी हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के नए अध्यक्ष का पद संभाला है। अब जय शाह के जाने के बाद ये जिम्मेदारी असम के देवजीत सैकिया को दी गई है। सैकिया पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रहे हैं, फिलहाल बीसीसीआई के संयुक्त सचिव पद पर काम कर रहे थे। बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक स्थायी सचिव की नियुक्ति होने से पहले तक के लिए ये अस्थायी व्यवस्था की गई है। सैकिया संभवतः सितंबर 2025 तक इस पद पर बने रहेंगे।
एक दिसंबर से जय शाह संभाल रहे हैं ICC के अध्यक्ष का पद
इसके पहले एक दिसंबर 2024 को जय शाह (Jay Shah) ने आईसीसी के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल लिया था। जय शाह से पहले 4 भारतीय इस ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन का नेतृत्व कर चुके थे। 36 वर्षीय जय शाह पांचवें भारतीय हैं जो वैश्विक संस्था का नेतृत्व कर रहे हैं। जय शाह को ICC ने न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले की जगह ये पद दिया है। ग्रेग बार्कले ली इसके पहले लगातार दो कार्यकाल बतौर आईसीसी अध्यक्ष पूरा कर चुके थे। इस बार अगर ली अपने इस पद पर बने रहते तो ये लगातार उनका तीसरा कार्यकाल होता लेकिन उन्होंने इस बार एक्सटेंशन नहीं लिया और अपनी इच्छा से इस पद से इस्तीफा दे दिया था।
ऐसा रहा देवजीत सैकया का क्रिकेट करियर
देवजीत सैकया (Devajit Saikia) का जन्म 1969 में असम की राजधानी गुवाहाटी में हुआ था। सैकिया को असम टीम की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सीके नायडू के लिए साल 1984 में खेलने का मौका मिला था। सैकिया असम की अंडर 19 टीम का साल 1989 में हिस्सा रहे थे। इसके पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ वह ईस्ट जोन की ओर से भी खेल चुके हैं। साल 2019 में सैकिया को बीसीसीआई के जॉइंट सेक्रेटरी बनाया गया। ये वही समय था जब सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट बोर्ड के प्रेसीडेंट थे। सैकिया ने 1991 में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर असम के लिए रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। 21 साल की उम्र में उन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट छोड़कर पढ़ाई पर फोकस किया और अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद लॉ की डिग्री ली और वकालत प्रैक्टिस शुरू कर दी।
अपडेटेड 13:49 IST, January 12th 2025