sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 08:27 IST, December 11th 2024

6,6,6... विकेट लेकर आंख दिखा रहा था पाकिस्तानी गेंदबाज, मिलर ने ऐसा कूटा मुंह दिखाने लायक नहीं रहा

PAK vs SA T20 Highlights: डरबन में खेले गए टी20 मैच में डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग कर पाकिस्तान गेंदबाजों की बखिया उधेर दी।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
david miller hits hattrick six to abrar ahmed pakistan vs south africa 1st t20
डेविड मिलर के तूफान में उड़ा पाकिस्तान | Image: X

Pakistan vs South Africa T20: डरबन में खेले गए टी20 मैच में डेविड मिलर (David Miller) नाम का एक तूफान आया जिसने पाकिस्तान को बर्बाद कर दिया। मंगलवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में मिलर ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग कर पाक गेंदबाजों की बखिया उधेर दी। बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज ने 205 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों पर 82 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को एक मजबूत टोटल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान उन्होंने एक पाकिस्तानी गेंदबाज को आड़े हाथों लिया जो इससे पहले तक विकेट लेकर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को आंख दिखा रहा था।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेले गए पहले टी20 में पाकिस्तान के लेग स्पिनर अबरार अहमद (Abrar Ahmed) ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। मैच के दूसरे ओवर में उन्होंने रीजा हेंडरिक्स का विकेट लेने के बाद खास अंदाज में जश्न मनाया। बल्लेबाज को चिढ़ाते हुए उन्होंने गर्दन घुमाए और ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा किया। विकेट लेने के बाद स्टाइल मारने वाले अबरार की डेविड मिलर ने ऐसी कुटाई की कि वो मुंह दिखाने लायक नहीं रहे।

डेविड मिलर ने जड़ा हैट्रिक सिक्स

10वें ओवर में अबरार अहमद का सामना खतरनाक अंदाज में बैटिंग कर रहे डेविड मिलर से हुआ। साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने लगातार तीन छक्के लगाकर पाकिस्तानी स्पिनर के होश उड़ा दिए। विकेट लेने के बाद आंख दिखाने वाले गेंदबाज का चेहरा उतर गया और वो अपने कप्तान मुहम्मद रिजवान से सलाह लेते दिखे। अबरार अहमद ने इस मैच में 3 विकेट जरूर लिए लेकिन डेविड मिलर ने जिस तरीके से उनकी धुनाई की उसे वो याद रखेंगे।

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, पहला T20

डरबन में खेले गए पहले टी20 मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 183 रन खड़ा किया। मिलर ने 82 और ऑलराउंडर जॉर्ज लिंदे ने 24 गेंदों पर 48 रनों की शानदार पारी खेली। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में 172 रन बना सकी और उन्हें 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पाक की तरफ से कप्तान मुहम्मद रिजवान ने 74 रनों की पारी खेली लेकिन पहले ओवर से लेकर 19.2 ओवर तक बल्लेबाजी करने के बावजूद वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

डरबन में पाकिस्तान को हराकर साउथ अफ्रीका ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच गुरुवार, 13 दिसंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 3 ODI और 2 टेस्ट मैचों की शृंखला भी खेली जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान को ले डूबे मोहम्मद रिजवान, एक ओवर में 3 विकेट, साउथ अफ्रीका ने पाक के जबड़े से छिनी जीत

अपडेटेड 08:27 IST, December 11th 2024