sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:01 IST, January 18th 2025

CT 2025: चार स्पिनरों के जांचे परखे फार्मूले पर निर्भरता के कारण चैम्पियंस ट्रॉफी से सिराज बाहर

स्पिन पर भारत की निर्भरता और पुरानी गेंद से मोहम्मद सिराज के प्रभावित नहीं कर पाने के कारण चैम्पियंस ट्रॉफी टीम से उन्हें बाहर रहना पड़ गया । भारत ने 19 फरवरी से शुरू हो रहे आठ टीमों के टूर्नामेंट के लिये 15 सदस्यीय टीम का शनिवार को ऐलान किया । भारत को अपने सारे मैच दुबई में खेलने हैं ।

Follow: Google News Icon
  • share
CT 2025: Reliance on the tried and tested formula of four spinners keeps Siraj out of Champions Trophy
CT 2025: Reliance on the tried and tested formula of four spinners keeps Siraj out of Champions Trophy | Image: X

Champions Trophy 2025: स्पिन पर भारत की निर्भरता और पुरानी गेंद से मोहम्मद सिराज के प्रभावित नहीं कर पाने के कारण चैम्पियंस ट्रॉफी टीम से उन्हें बाहर रहना पड़ गया । भारत ने 19 फरवरी से शुरू हो रहे आठ टीमों के टूर्नामेंट के लिये 15 सदस्यीय टीम का शनिवार को ऐलान किया । भारत को अपने सारे मैच दुबई में खेलने हैं ।

दुबई की पिचें तेज गेंदबाजों की ज्यादा मदद नहीं करती लिहाजा भारत ने वेस्टइंडीज में हुए टी20 विश्व कप की तरह चार स्पिनरों कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को चुना है ।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम पर टीम का ऐलान करने के बाद मीडिया से कहा ,‘‘ हम ऐसी टीम चाहते थे जिसमें हमारे पास दोनों विकल्प हों यानी नयी गेंद से गेंदबाजी का और डैथ ओवरों का भी ।‘‘ जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे के लिये उपलब्ध नहीं हैं और 12 फरवरी को अहमदाबाद में आखिरी मैच में ही लौटेंगे । नागपुर और कटक में पहले दो वनडे के लिये हर्षित राणा को चुना गया है ।

रोहित ने स्वीकार किया कि सिराज की गैर मौजूदगी में टीम में अनुभव की कमी लग रही है लेकिन उन्होंने इस फैसले का कारण भी बताया । उन्होंने कहा ,‘‘ हम चाहते थे कि अर्शदीप सिंह आखिर में और मोहम्मद शमी नयी गेंद से गेंदबाजी करे । अगर सिराज नयी गेंद से गेंदबाजी नहीं कर रहा है तो वह उतना प्रभावित नहीं कर पाता । ’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने इस पर विस्तार से बात की और हम तीन तेज गेंदबाजों को ही लेकर जा रहे हैं क्योंकि हम चाहते हैं कि सारे हरफनमौला उपलब्ध हों । सिराज के लिये यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन हमारे पास कोई विकल्प नहीं था । हमें विशेष भूमिका के लिये विशेष खिलाड़ी चाहिये ।’’

ये भी पढ़ें- Champions Trophy से पहले रोहित शर्मा ने किया बड़ा एलान, 10 साल बाद इस टूर्नामेंट में करेंगे वापसी, हासिल कर पाएंगे फॉर्म?

अपडेटेड 20:01 IST, January 18th 2025