sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:55 IST, March 7th 2024

100वें टेस्ट में अश्विन ने लगाया शानदार 'चौका', धर्मशाला की पिच पर कर दिया कमाल

भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने धर्मशाला में अपने 100वें टेस्ट मैच को यादगार बनाया है। उन्होंने शानदारी गेंदबाजी के दम पर इस टेस्ट को खास बनाया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Ravichandran Ashwin made 100th test special with brilliant bowling
रविचंद्रन अश्विन ने अपने 100वें टेस्ट को बनाया खास | Image: BCCI

Ravichandran Ashwin made Dharamshala test special with brilliant Bowling: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इंग्लैंड (England) के खिलाफ पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेल रही है। वैसे तो टीम इंडिया के लिए ये मैच महज एक औपचारिका है। 

दरअसल भारत के पास सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त है और इस मुकाबले के नतीजे का सीरीज के रिजल्ट पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन फिर भी ये मैच बहुत खास है, क्योंकि भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का ये 100वां टेस्ट मैच है और अपने इस 100वें टेस्ट में अश्विन ने शानदार चौका लगाया है। 

अश्विन ने चटकाए 4 विकेट 

भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आज अपने 100वें टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने इंग्लैंड के 4 विकेट चटकाए हैं। BCCI ने ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ देकर अश्विन के 100वें टेस्ट को यादगार बनाया था कि अश्विन ने 4 विकेट लेकर इसे और शानदार बना दिया। 

एक ओवर में लिए 2 विकेट

चतुर स्पिन बॉलिंग में महारथ रखने वाले रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से सबका दिल जीता। अश्विन ने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाकर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया। 

100 टेस्ट खेलने वाले 14वें भारतीय

बता दें कि अश्विन 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें भारतीय खिलाड़ी हैं। इस शानदार उपलब्धि के अलावा उनके नाम 500 टेस्ट विकेट लेने का भी कीर्तिमान दर्ज है, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इसी सीरीज में रचा था। अश्विन ने राजकोट में तीसरे टेस्ट में 500 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। फिलहाल अश्विन के नाम 100 टेस्ट में 511 विकेट हैं। 59 रन पर 7 विकेट उनका बेस्ट परफॉर्मेंस है। 

ये भी पढ़ें- कुलदीप के 'पंजे' में फंसा इंग्लैंड, धर्मशाला में फिरकी से अंग्रेजों को कर डाला मटियामेट

अपडेटेड 16:08 IST, March 7th 2024