Published 19:19 IST, February 27th 2024
रोहित शर्मा से डेविड मिलर तक... 22 साल का ये खिलाड़ी सब पर भारी, जड़ दी T20I की सबसे तेज सेंचुरी
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट T20 में आए दिन बड़े-बड़े रिकॉर्ड टूट रहे हैं और नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। नामीबिया के एक प्लेयर ने भी T20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
Fastest T20I Century: T20 के इस दौर में आए दिन क्रिकेट के बड़े-बड़े रिकॉर्ड टूट रहे हैं। कभी बल्लेबाजी तो कभी गेंदबाजी में नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। भारत में हाल ही में हुए 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी कई खिलाड़ियों ने कीर्तिमान रचे और अब भारत के पड़ोसी देश नेपाल में एक खिलाड़ी ने सनसनी मचाई है।
22 साल के युवा खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से लेकर डेविड मिलर (David Miller) तक, हर खिलाड़ी पर भारी पड़ा है। दरअसल इस युवा खिलाड़ी ने रोहित समेत सभी दिग्गज प्लेयर्स को पीछे छोड़ते हुए T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी जड़ी है।
लॉफ्टी-ईटन ने जड़ा सबसे तेज शतक
T20 इंटरनेशनल में ये बड़ा कारनामा करने वाला खिलाड़ी लॉफ्टी-ईटन (Loftie-Eaton) है। नामीबिया के इस युवा ऑलराउंडर ने नेपाल के खिलाफ T20I का सबसे तेज शतक जड़ा है।
नेपाल और नामीबिया के बीच मंगलवार, 27 फरवरी को T20 मैच खेला गया, जिसमें बाएं हाथ के बैटर लॉफ्टी ईटन ने बल्ले के साथ ऐसा तहलका मचाया कि विश्व क्रिकेट को हिला कर रख दिया। 22 वर्षीय लॉफ्टी ने बल्ले के साथ तूफान मचाते हुए T20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जड़ डाला। लॉफ्टी ने 11 चौकों और 8 छक्कों के दम पर 33 गेंदों पर शतक पूरा किया, जो एक रिकॉर्ड है।
लॉफ्टी ईटन ने अपनी इस पारी के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पछाड़ दिया है। वहीं उन्होंने नेपाल के कुशल मल्ला का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। बता दें कि उनसे पहले T20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड कुशल के ही नाम था। मल्ला ने पिछले साल 2023 एशियन गेम्स में मंगोलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक जड़ा था। कुशल मल्ला ने 34 गेंदों पर शतक जड़कर रोहित और मिलर का ज्वॉइंट वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा था।
सबसे तेज T20I सेंचुरी जड़ने वाले क्रिकेटर
बता दें कि लॉफ्टी ईटन 33 गेंदों में शतक जड़कर T20I में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में नंबर-1 पर पहुंच गए हैं। दूसरे पर कुशल मल्ला हैं, जबकि तीसरे पर डेविड मिलर और रोहित शर्मा हैं। मिलर और रोहित, दोनों ने ही 35 गेंदों पर T20I शतक जड़ा है। मिलर बेहतर स्ट्राइक रेट होने के चलते तीसरे पर हैं। बता दें कि दोनों ही बल्लेबाजों ने 2017 में ये रिकॉर्ड बनाया था।
लॉफ्टी ईटन की इस रिकॉर्ड तोड़ शतकीय पारी के दम पर नामीबिया ने नेपाल को मैच भी हराया। नामीबिया ने पहली पारी में 206 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में मेजबान नेपाल 186 रन पर ऑलआउट हो गया।
ये भी पढ़ें- कौन सी कार देख रोहित शर्मा बोले- एक दिन मैं जरूर खरीदूंगा तो चौंककर बचपन के कोच ने दिया था ये जवाब
Updated 20:20 IST, February 27th 2024